Through the Doctors lens exhibitions : जयपुर। देशभर के चिकित्सकों के अनदेखे अनछुए पहलुओं पर आधारित क्रिएटिविटी को फोटो प्रदर्शनी ”थ्रू द डॉक्टर्स् लेंस”के माध्यम से जवाहर कला केंद्र में जयपुर मेडिकल एसोसिएशन और वनाकृति की और से प्रदर्शित किया गया।
इस प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से लैंडस्केप एंड आर्किटेक्चर, नेचर एंड वाइल्डलाइफ, तथा स्ट्रीट एंड पोर्ट्रेट का समावेश किया गया। इन कैटेगेरी में पुरस्कार भी प्रदान किए गए। जिसमें सवाईमानसिंह अस्पताल के आचार्य डा.पवन सिंघल सहित 16 जनों को पुस्कार दिया गया।
सवाईमानसिंह अस्पताल के आचार्य डा.पवन सिंघल ने बताया कि देशभर के लगभग 500 डॉक्टर्स से प्रविष्टियां प्राप्त हुई। जिनमें से प्रदर्शन के लिए 175 प्रविष्टियों का चयन एक संयुक्त चयन समिति द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी के विजेताओं को समापन अवसर पर रवि जैन, आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण व जवाहर कला केंद्र की निदेशक आईएएस गायत्री राठौड़ द्वारा समापन समारोह में पुरुस्कार प्रदान किए गए।
Through the Doctors lens exhibitions : इन्हे मिला पुरस्कार
उपरोक्त तीनों श्रेणियों में पुरुस्कृत किए जाने वाले छायाचित्रों का चयन ख्यातनाम फोटोग्राफर्स की एक तीन सदस्यीय ज्यूरी द्वारा किया गया।
लैंडस्केप एंड आर्किटेक्चर श्रेणी में डॉ सुधीर सक्सेना प्रथम तथा डॉ पवन सिंघल को कुचामन फोर्ट की तस्वीर के लिए द्वितीय, नेचर एंड वाइल्डलाइफ श्रेणी में डॉ अश्विन कुमार प्रथम तथा डॉ अर्पित बंसल द्वितीय, एवं स्ट्रीट एंड पोर्ट्रेट श्रेणी में डॉ जितेन्द्र जीनगर प्रथम तथा डॉ सेंथिल कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।
इसके अतिरिक्त, विशेष उल्लेख पुरुस्कारों हेतु लैंडस्केप एंड आर्किटेक्चर श्रेणी में डॉ सुनील गौड़ा, डॉ अरविंद बामनीकार, डॉ मोहनीश ग्रोवर, डॉ कृष्णा दोशी; नेचर एंड वाइल्डलाइफ श्रेणी में डॉ नागराज चिंदानुर, डॉ सुरंजन मुखर्जी, डॉ अनुविंद बेनीवाल, डॉ राकेश कसवां; तथा स्ट्रीट एंड पोर्ट्रेट श्रेणी में डॉ वन्दना यादव, डॉ संजीव गोयल के फोटोग्राफ्स का चयन किया गया।
Tags : Through the Doctors lens, jawahar kala kendra jaipur, Jaipur Medical Association ,