RPSC : जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा उपनिरीक्षक /प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा -2021(Rajasthan police SI Exam -2021) के लिए परीक्षा 13 सितंबर 2021 से 15 सितंबर तक होगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सचिव शुभम चौधरी के अनुसार उपनिरीक्षक /प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा -2021 (Rajasthan police SI Exam -2021) 13 सितंबर 2021 से 15 सितंबर तक दो पारियों में आयोजित होगी। इसके लिए समय सुबह 10 बजे सेद दोपहर 12 बजे व अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे के बीच रखा गया है।
उन्होने बताया कि राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा पाली एंव राजसमंद जिला मुख्यालयों पर (Rajasthan police SI Exam -2021) सपंन्न होगी।
RPSC सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि उपनिरीक्षक /प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा -2021 (Rajasthan police SI Exam -2021) के लिए प्रवेश पत्र भी राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर Rajasthan police SI exam admit card अपलोड कर दिए गए है।
वेबसाइट से परीक्षार्थी इसको डाउनलोड (RPSC Rajasthan police SI exam admit card ) कर सकते है।
कोविड संक्रमितों के लिए होगी अलग व्यवस्था
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) इस बार उपनिरीक्षक /प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा -2021 (Rajasthan police SI Exam -2021) में कोविड-19 संक्रमित अभ्यार्थियां के लिए अलग से परीक्षा (SI Exam 2021 Rajasthan) लेने की तैयारी कर रहा है।
जिसके लिए 12 सितंबर 2021 को सांय 4 बजे तक राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को ईमेल पर वांछित आवश्यक चिकित्सा प्रमाण के साथ दस्तावेज भेजकर सूचित करना होगा।
More Exam : rpsc, RPSC Rajasthan police SI exam admit card , rpsc.rajasthan.gov.in, SI exam admit card Download, RPSC , RPSC Rajasthan Police SI Admit Card, Rajasthan Police, Rajasthan police SI exam , SI exam, SI exam 2021, The Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Rajasthan Police Sub-Inspector (SI) , Platoon Commander (PC),