Cyclone Biparjoy : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के आने से बाड़मेर, सिरोही, जालौर व उदयपुर, जयपुर, बीकानेर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में (Storm) आंधी के बाद (Heavy Rain) तेज बारिश हो रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बाड़मेर, सिरोही, जालौर व उदयपुर जिलों में अति भारी बारिश दर्ज की गई है।
Cyclone Biparjoy Alert : इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट
Biparjoy बिपरजॉय तूफान (Cyclone) के चलते बाड़मेर, सिरोही, जालौर व उदयपुर, जयपुर, बीकानेर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में रुक —रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि तूफान की गति भी कम हो चुकी है। माउंट आबू, सिरोही : 210mm, सेदवा, बाड़मेर: 136 mm, माउंटआबू तहसील, सिरोही: 135mm, रानीवाड़ा, जालौर: 110mm बारिश रिकार्ड की गई।
यह भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy Tracking : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की ऐसे करें लाइव ट्रैकिंग
जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, चुरु, सीकर, बीकानेर, अजमेर, झुंझुनू, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर षहर, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, चितौड़्रगढ़ इत्यादि जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बाषि और तेज हवाओं का दौर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की संभावना बनी हुई है।
Cyclone Biparjoy : राजस्थान में निचले इलाकों में भरा पानी
प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती भी की गई है।
अब तेल और गैस कंपनियों के वितरक बेचेंगे डेयरी प्रोडक्ट्स, च्यवनप्राश, शहद और आइसक्रीम
Tags : Biparjoy Cyclone, Cyclone Biparjoy Alert, Heavy Rain,