जयपुर। आप इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन (Indian Cil Corporation) के पैट्रोल पंप (Petrol Pump)से तेल भरवा रहे हो और आपको शहद (Dabur) च्यवनप्राश मिल रहा हो और (Hindustan Petroleum Corporation Limited) हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारर्पोशन लिमिटेड का डिलिवरी वाला (Amul Dairy) अमूल डेयरी के प्रोडक्ट्स बेच रहा हो तो हैरान मत होना।
अब इन दोनों ( IOCL HPCL) बड़ी कंपनियों ने अपने वितरकों से ये प्रोडक्ट्स (Product) बेचने का अनुबंध कर लिया है। जिसके अनुसार यह प्रोडक्ट्स आने वाले समय में आपको मिल सकेंगे।
IOCL HPCL Distributors Sale Products : ये है पूरा मामला
इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन ने डाबर इंडिया लिमिटेड के साथ शहद और च्यवनप्राश और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारर्पोशन लिमिटेड ने अमूल के साथ दूध, घी,दही के साथ आइसक्रीम बेचने का अनुबंध किया है। जिसके बाद ( IOCL HPCL Distributors) कंपनियों ने अपने वितरकों को आदेश जारी कर फूड लाइसेंस (FSSAI) लेने को कहा है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
इसके बाद ही वितरक ये प्रोडक्ट्स बेच पांएगे। कंपनी इन वितरकों को (Marketing discipline guideline) मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन के अनुसार ये प्रोडक्ट्स बिकवाना चाह रही है। इसी (MDG) गाइडलाइन के तहत् वितरकों पर 50 फीसदी तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
कंपनी के वितरकों में विरोध
राजस्थान में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष दीपक सिंह गहलोत बतातें है कि गैस वितरक अमूल या डाबर के प्रोडट्स कैसे बेच पाएगा। वितरकों के पास इस तरह के प्रोडक्ट्स बेचने का कोई अनुभव नही है। अभी मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन का हवाला देकर गैस वितरकों पर दबाव बनाया जा रहा है।
वहीं इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन कें एक वितरक ने बताया कि पैट्रोल पंप पर यह सामान बेचना संभव नही लग रहा है। जब बिक्री नही होगी तो इसका नुकसान भी उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही सेल्समैन को इसकी जानकारी नही होती तो वह इस तरह के प्रोडक्ट्स कैसे बेच पाएगा।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Indian Oil Corporation, HPCL, Amul, Dabur, Dairy Product, Honey, Milk, Icecream,