बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले से (Kamlesh Prajapat Encounter) कुख्यात तस्कर कमलेश उर्फ कमल प्रजापत एनकाउंटर मामला अब सोशल मीडिया में तूल पकड़ता जा रहा है। इसमें पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे है। समाज के लोगों ने विधायक (MLA ) मदन प्रजापत (Madan Prajapat ) के साथ जिला कलेक्टर (Collector) को मुख्यमंत्री (CM) के नाम ज्ञापन सौंपकर इस पूरे एनकाउंटर (Kamlesh Prajapat Encounter) की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
हालांकि यह पहला मामला नही है जब इस तरह का (Encounter) एनकाउंटर पुलिस के लिए मुसीबत ना बना हो। चाहे गैंगस्टर आनंदपाल (Anandpal)का मामला हो या कोई और। सभी मामले सोशल मीडिया (Social Media)और समाज के प्रतिनिधियों ने उठाए और इस पर सुनवाई भी हुई।
समाज ने उठाया मामला
बाड़मेर पुलिस (Barmer Police)द्वारा गुरूवार रात्रि को कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर (Smuggler Kamlesh Prajapt Encounter) मामला अब तूल पकडता जा रहा है। बाड़मेर जिले के पचपदरा से कांग्रेसी विधायक मदन प्रजापत ने भी बाड़मेर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। समाज के प्रबुद्व नागरिकों ने भी विधायक मदन प्रजापत के साथ मिलकर जिला कलेक्टर (Collector) को मुख्यमंत्री (CM) के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कमलेश प्रजापत एनकाउंटर (Kamlesh Prajapt) की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई है।
विधायक ने ये कहा मानवाधिकारों का हुआ उल्लंघन
पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत बतातें है कि बाड़मेर जिले (Barmer District) जैसे शांत पूरे इलाके में इस तरीके पुलिस द्वारा एनकाउंटर (Kamlesh Prajapt Encounter ) की घटना को अंजाम देना निंदनीय है। एनकाउंटर सड़कों पर या आरोपी के भागते समय होता है, लेकिन यह तो पुलिस द्वारा घर में जाकर षड्यंत्र करके उसको मारा गया है और यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है।
पुलिस पर संदेह
विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि बाड़मेर पुलिस (Police Barmer) द्वारा बरामद किए गए अवैध हथियार, नकदी मादक पदार्थों पर भी संदेह है। पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर उसके घर में खुला रखा गया है। ना तो यह हथियार कमलेश के है और ना ही मादक पदार्थ।
कमलेश मामले में न्याय नही मिला तो होगा आंदोलन
विधायक मदन प्रजापत ने कमलेश प्रजापत एनकांउटर (Kamlesh Prajapt Encounter Barmer) मामले में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन भी होगा अगर न्याय के लिए पहले भी कह चुका हूं मैं एमएलए पद से नहीं डरता मुझे लास्ट निर्णय लेना पड़ा तो भी लूंगा। भले ही में सरकार में हूं। न्याय के लिए आंदोलन करना पड़ा तो स्थानीय जनता के साथ हूं और रहूंगा।
More News : Rajasthan News , Barmer Police , MLA Madan Prajapat , Kamlesh Prajapat Encounter , Rajasthan Crime, कमल प्रजापत,kamlesh prajapat barmer encounter news,kamlesh prajapat barmer,kamlesh prajapat encounter barmer,kamlesh prajapat encounter,barmer kamlesh prajapat,kamlesh prajapat news,kamalesh prajapat,kamlesh prajapat, barmer police, barmer news,police,encounter,kamlesh prajapati,कमलेश प्रजापत,latest news,hindi news,kamal prajapat,kamal prajapati, barmer rajasthan news,kamlesh prajapat death,history sheeter, Smuggler Kamlesh Prajapat Encounter, Smuggler Kamlesh Prajapat,