Alliance Air Daily flight from Bikaner to Delhi : बीकानेर। बीकानेर से नई दिल्ली (Bikaner to New Delhi) के बीच एक मार्च 2022 से सीधी फ्लाइट सेवा (Alliance Air Flight) नियमित हो रही है। जिसमें एलायंस एयर (Alliance Air) की फ्लाइट अब नई दिल्ली से बीकानेर व नई दिल्ली से बीकानेर (New to Bikaner Flight) के बीच प्रतिदिन उउ़ान भरेगी।
एलायंस एयर से मिली जानकारी अनुसार नई दिल्ली से बीकानेर के लिए प्रतिदिन 12ः30 बजे उउ़ान भरेगी, यह फ्लाइट दोपहर दो बजे (Nal Airport) नाल एयरपोर्ट पहुंचेगी।
Alliance Air Bikaner to Delhi : बीकानेर से दिल्ली जाने वालों का सफर आसान होगा
वहीं बीकानेर से नई दिल्ली के बीच यह फ्लाइट दोपहर 2ः30 बजे उड़ान भरकर 3ः45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इससे बीकानेर से दिल्ली जाने वालों का सफर आसान होगा।
एलायंस एयर ने कोरोना गाइडलाइन के चलते इस फ्लाइट के समय में परिवर्तन किया था। 17 फरवरी 2022 को ही कंपनी ने सप्ताह में पांच दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट
चलाने का निर्णय किया गया था।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
More News : New Delhi to Bikaner Flight, Bikaner to Delhi Flight, Alliance Air, alliance air career, Bikaner to Delhi, Bikaner to Delhi Flight,