नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर जिले से आए पत्रकारों के दल ने नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से मिलकर उनको बधाई दी और बीकानेर (Bikaner) आने का निमंत्रण दिया। बीकानेर के पत्रकार संसदीय कार्य मंत्री (Arjun Ram Meghwal) अर्जुनराम मेघवाल के साथ उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ से उनके निवास पर मिले।

पत्रकारों का संसद शैक्षणिक भ्रमण
इस अवसर पर पत्रकारों ने श्री धनखड़ को स्म्रति चिन्ह व पुस्तकें भेंट की।
श्री धनखड़ ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही (Bikaner) बीकानेर के (MP) सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) से कार्यक्रम तय कर बीकानेर आएंगे। इससे पूर्व पत्रकारों के दल ने नई दिल्ली में वार मेमोरियल, (War Memorial) राष्ट्रीय संग्रहालय, संसद भवन (Parliament) तथा अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) का भ्रमण किया।
जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ राजस्थान बीकानेर (Journalist Association of Bikaner) की ओर से आयोजित दो दिवसीय संसद शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के इस दल में बीकानेर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के 53 पत्रकार व छायाकार शामिल रहे। बीकानेर से दिल्ली गए पत्रकारों के दल में श्याम मारू, भवानी जोशी, नीरज जोशी, हरीश बी. शर्मा, विक्रम जागरवाल, उषा जोशी, अजीज भूटटा, धीरज जोशी, मोहम्म्द रमजान मुगल, ज्ञान गोस्वामी, राजेन्द्र सेन, मोहम्मद अली पठान, नौशाद अली, मुजीबुर्रहमान, रमेश बिस्सा, दिनेश गुप्ता, कुशाल सिंह, जितेन्द्र नागल,नरेश मारू, रवि पुगलिया, जितेन्द्र व्यास, राजेश रतन व्यास, कमलकांत शर्मा, ओमप्रकाश सोनी, राकेश आचार्य, शिव भादाणी, संजय पारीक, निखिल स्वामी, राजेश ओझा, राजीव जोशी, रामसहाय हर्ष, दुर्गाशंकर गर्ग, सुजानसिंह, कौशलेश गोस्वामी, आर सी सिरोही, बच्छराज भूरा, गिरिराज भादाणी, अनिल रावत, कैलाशचन्द राजपुरोहित, अरविन्द स्वामी, पंकज पांडे, भूराराम, रविशंकर जोशी, राकेश शर्मा दीपेन्द्र सिंह, रामदेव उपाध्याय मनोज पुरी, लीलाधर शर्मा, सुरेन्द्र कुमार वन, सुरेन्द्र कुमार टू, राजेन्द्र स्वामी, मुकुन्द खंडेलवाल, राजकुमार शर्मा आदि पत्रकार शामिल रहे।
Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़, जाने सरकारी स्कूल से अब तक का सफर
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Vice President, Jagdeep Dhankhar, Bikaner journalists,