बीकानेर। केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री (Arjun Ram meghwal) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि रक्तदान से हम एक जिंदगी को नया जीवनदान दे सकते है। एडवोकेट हुक्माराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा श्रृद्वांजलि सभा में रक्तदान शिविर से की पहल ही सही मायने में सच्ची श्रृद्वांजली होगी।
कोलायत में केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस दौरान एडवोकेट हुक्माराम मेघवाल को श्रृद्वांजलि अर्पित कर कहा कि सभी मिलजुल कर इनके बताए रास्ते पर चले और देश के विकास में अपना योगदान दें।
इस दौरान केंदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि स्व. हुकमाराम मेघवाल ने नोटरी पब्लिक रहते हुए लोगो के हितो के लिए काम किया उसी का प्ररिणाम आज सामने है कि आज लोग
इतना बङे रूप से श्रध्दांजलि देने इकट्ठा हुए ,और ब्लड डोनेट किया।
इस दौरान उन्होने रक्तदाताओं से बातचीत की और स्थानीय समस्याओं की भी जानकारी ली।
सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सासंद निधि कोष से आई सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया और कपिल मुनिश्वर भगवान के दर्शन किए इस दौरान भाजयुमो के चैनसिंह राजपुरोहित ने कपिल मूनीश्वर भगवान और मन्दिर , सरोवर पर डां प्रवीण कङवासरा द्वारा लिखि पुस्तक भेंट की।
इसके बाद केंदीय मंत्री सांसद निधि कोष से मेघवाल धर्मशाला श्री कोलायत में दस लाख रुपए की लागत से बनाया हुआ भवन निर्माण का उद्घाटन किया।
स्वं हुकमा राम मेघवाल की पत्नी देवकी मेघवाल ने भी किया पहली बार रक्तदान साथ ही कई महिलाओं ने किया रक्तदान, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच चुनाराम मंडाल ने की।
ट्रस्ट के संरक्षक तेजा राम मेघवाल ने कहा कि इस ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी मेघवाल सचिव एड. गोवर्धन मेघवाल आदि ने सामाजिक स्तर पर चर्चा करके प्रत्येक साल ट्रस्ट की गतिविधिया निरन्तर करना तय किया।
ट्रस्ट के द्वारा एनएच 11 पर नयागांव फांटे पर बनाई गई पानी की प्याऊ का केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया उद्घाटन।
रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता
सर्व समाज के 365 लोगों ने एडवोकेट स्व. हुकमाराम की याद मे रक्तदान किया।
ट्रस्ट संरक्षक तेजाराम मेघवाल (निजी सचिव -केंद्रीय मंत्री – भारत सरकार ) ने एडवोकेट हुक्माराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयेाजित
सभा व रक्तदान शिविर में आए सभी स्थानीय नागरिकों, ब्ल्ड बैंक टीम का आभार जताया। रक्तदाताओं से मिलकर सभी का हौसला बढ़ाया और उनका आभार जताया।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाजपा वरिष्ठ नेता गुमान सिंह राजपुरोहित ट्रस्ट के संरक्षक तेजा राम मेघवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी मेघवाल सचिव गोरधन राम मेघवाल भाजपा नेता महावीर सिंह चारण , वरिष्ठ नेता चंपालाल गेधर, मेघवाल महा पंचायत अध्यक्ष कोलायत खेमाराम मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री एवं ट्रस्ट के मोहन लाल ढाल , मंडल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत , चैन सिंह राजपुरोहित भाजयूमो मीडीया प्रभारी , मोहन सुराणा भाजपा महामंत्री , ट्रस्ट संरक्षक तेजाराम मेघवाल (निजी सचिव – माननीय केंद्रीय मंत्री – भारत सरकार सरपंच प्रतिनिधि बजरंग पंवार, मोहन लाल ढाल, छगन लाल प्रजापत, मुरलीधर सेन, चैन सिंह राजपुरोहित, धर्म गिरी, नरेंद्र सिंह भाटी ( हदा) छगन लाल पंवार, कैलाश जाजडा, कोलायत, एसडीएम प्रदीप चाहर, चोरूराम खाखुसर, जयराम ढाल , बजरंग लाल पंवार संरपच कोलायत, रामदयाल पंवार ( पुर्व पंचायत समिति ) नरेंद्र सिंह भाटी प.स.स. , इमीलाल नैण, मुरलीधर सैन , धर्म वीर गिरी , खीयांराम सैन, टीकू राम नोखङा संरपच , चतुरा राम कांटिया , एड. हरिराम , एड. भुराराम, एड. कैलाश, सवाई सिंह राजपुरोहित, शंकरलाल ढाल नैणिया पुर्व संरपच, गिरधारी बेनीवाल, बीरबल राम पुर्व संरपच , जेठाराम मेघवाल, सवाई दवां , श्याम सिह हाडला , सुदरलाल काटियां पंस.सदस्य, एड. सन्तु राम , ओमप्रकाश बामणिया, बिरजु प्यारे, उमाराम बाला , सोहन संरपच , राजेन्द्र मास्टर, भंवर सियाणा , कैला दैवी , एड. सुनिता हटिला , अनु देवी, ओमप्रकाश नायक , मदन महाराज, एड. ओमप्रकाश मेघवाल , कैलाश जाजङा बीठनोक , दिशा कमेटी, भारत सरकार के सदस्य दिल्लू खां कोहरी, मोतीगढ़ इत्यादि उपस्थित रहे।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Tags : Arjun Ram Meghwal, Blood Donation Camp,