RBSE Result : अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) के 12 वीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एंव कला वर्ग के विद्यार्थियों का परीक्षा (12th Class Result) परिणाम शनिवार को शाम 4 बजे घोषित किया गया। बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में लैपटॉप पर क्लिक कर परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी.पी.जारोली ने जारी किया। इतिहास में पहली बार तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ आया है। साइंस का 99.48, आर्टस 99.19 और कॉमर्स का 99.73 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
इस बार 8 लाख 82 हजार 112 विद्यार्थियों ने किया आवेदन किया था।
RBSE संकाय वार पंजीकरण डाटा
वाणिज्य वर्ग में 31933 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 31989 उपस्थित हुए। इसी तरह से विज्ञान वर्ग में 236030 ने पंजीकरण किया जिसमें से 235954 विद्यार्थी उपस्थित हुए। कला वर्ग में फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। वाणिज्य संकाय विज्ञान वर्ग में कला संकाय में 592218 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें से 592051 विद्यार्थी उपस्थित हुए।
More News : RBSE, BSER, Class 12th result , RBSE 12th commerce Result 2021, BSER ajmer, BSER online, RBSE result , BSE, Rajasthan, राजस्थान बोर्ड, RBSE 12th Science Result 2021, RBSE 12th arts Result 2021,