अजमेर। आईपीएल सीजन (IPL 2021) की शुरुआत के साथ ही सट्टेबाजों (IPl betting) का सीजन भी शुरू हो गया हैं। आईपीएल (IPL)पर दाव लगाते हुए अजमेर पुलिस (Ajmer Police) ने 4 सटोरियों को गिरफतार किया है। अजमेर गंज थाना पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं जो किराए पर मकान लेकर सट्टा (Satta)लगाते थे।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दिल्ली व राजस्थान के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Cricket Match)पर सट्टे की खाईवाली कर रहे थे। उनके पास से पुलिस को 1.55 करोड़ का हिसाब भी बरामद हुआ हैं। ये लोग सट्टे की खाईवाली के लिए ही अजमेर आते थे। इन लोगों ने 5 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मकान किराए पर ले रखा था।
गंज थाना प्रभारी (Ganj Police Station)धर्मवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ बीके कोल नगर में दौलतराम सिंधी के मकान पर दबिश दी। यहां 4 व्यक्ति मिले। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्माना, सीकर निवासी नीरज सुरोलिया, बीजावत पुल के पास सीकर निवासी सुरेश सैन, शास्त्री नगर जयपुर निवासी धनंजय शेखावत व मानसरोवर, जयपुर निवासी गौरव ढकानी शामिल हैं। चारों के कब्जे से 2 लेपटॉप, 31 मोबाइल व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस को अब तक एक करोड़ 55 लाख का हिसाब व 15 हजार 300 रुपए नकद मिला है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
More News : ipl betting, Bookie,Satta,Satta King, cricket betting, police busted betting gang, cricket betting gang, police arrested betting gang, police arrested cricket betting gang, police busted cricket betting racket, police caught betting gang, betting gang caught by police, betting gang in jaipur,cricket betting gang arrest,online cricket betting gang,ipl betting,betting gang,cricket betting gang, IPL Satta,