IPL Satta : अलवर। आईपीएल मैच (IPL) शुरु होने के साथ ही सट्टा बाजार (Satta Bazar) भी सक्रिय हो जाता है। (Apna Ghar Shalimar Extention) अपनाघर शालीमार एक्सटेंशन में आईपीएल (IPL Match) के मैच में क्रिकेट सट्टा (Cricket Satta) लगाते हुए पुलिस ने दो जनों को पकड़ा है।
IPL Satta : दो सटोरिए हिसाब सहित गिरफ्तार
पुलिस ने इनके पास से सात लाख रुपए की नकदी व मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण भी जब्त किए है।
आईपीएस विकास सांगवान ने बताया कि शहर की आवासीय सोसायटी अपनाघर शालीमार एक्सटेंशन (Apna Ghar Shalimar Extention, Alwar) में आईपीएल (IPL) के मैच में क्रिकेट सट्टा (Cricket Satta) लगाते हुए दो जनों को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस ने इनके पास से सात लाख रुपए की नकदी व 11 मोबाइल, एक लेपटॉप, एक एलइडी टीवी और हिसाब के पर्चे बरामद किए है।
आईपीएल (IPL 2021) के मैच में क्रिकेट सट्टा (Satta) लगाने वाले अन्य लोगों की जानकारी पुलिस जुटा रही है।
More News : Satta Matka, Satta, IPL , IPL 2021, IPL Bookie, IPL Satta, Alwar IPL Satta King, How to satta on IPL Match, IPL Schedule, ipl schedule 2021, IPL Schedule Latest News, IPL Satta in India, Bookie, Satta King,