अजमेर। (Northern Railway) उत्तर पश्चिमी रेलवे की और से (Chandigarh – Ajmer Garib Rath SF Special ) अजमेर- चंडीगढ़-अजमेर के लिए 6 जुलाई से गरीब रथ स्पेशल और श्रीगंगानगर – तिरुच्चिरापल्ली -श्रीगंगानगर (Tiruchchirappalli – Shri Ganganagar Humsafar Special) के लिए हमसफर स्पेशल 5 जुलाई से रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफिटनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09683 अजमेर- चंडीगढ़-अजमेर (Chandigarh to Ajmer) के लिए 6 जुलाई से गरीब रथ स्पेशल आगामी आदेशों तक अजमेर से प्रत्येक मंगल, शुक्र व रविवार को 17ः55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06ः35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 09684 चंडीगढ़ -अजमेर गरीब रथ स्पेशल रेल सेवा 7 जुलाई 2021 से आगामी आदेशों तक चंडीगढ़ से प्रत्येक सेम, बुध व शनिवार को 19ः45 बजे रवाना होकर अगले दि न 08ः40 बजे अजमेर पहुंचेगी।
उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या श्रीगंगानगर से तिरुच्चिरापल्ली (Tiruchchirappalli – Shri Ganganagar) के लिए हमसफर स्पेशल रेल 5 जुलाई 2021 से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रत्येक सोमवार को 13ः25 बजे रवाना होकर बुधवार को 22ः10 बजे तिरुच्चिरापल्ली पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02498, तिरुच्चिरापल्ली -श्रीगंगानगर हमसफर स्पेशल रेल सेवा (Humsafar Special)9 जुलाई 2021 से आगामी आदेशों तक तिरुच्चिरापल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को 04ः45बजे रवाना होकर रविवार को 12ः20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
More News : Chandigarh Garib Rath SF Special/09683 , 09684/Chandigarh – Ajmer Garib Rath SF Special, Tiruchchirappalli Humsafar Special/02497 Train , Tiruchchirappalli – Shri Ganganagar Humsafar Special/02498, Tiruchchirappalli – Shri Ganganagar train, Humsafar Special, Ajmer Garib Rath SF Special, Chandigarh Garib Rath SF Special, Indian railway, RSRTC,