RSRTC Luxury bus service Start from Jaipur to Mount Abu : जयपुर। राजस्थान की राजधानी से पर्यटन स्थल (Mount Abu) माउंट आबू के लिए (RSRTC Luxury bus service) सीधी लग्जरी बस सेवा (Jaipur to Mount Abu) की शुरुआत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की और से की जा रही है। इसके लिए किराया भी साधारण रखा गया है। इस बस के शुरु होने से पर्यटकों को काफी लाभ होगा।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि राजधानी (Jaipur to Mount Abu) जयपुर से माउंट आबू के लिए अब सीधी लग्जरी बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। इसकी लंबे समय से मांग चल रही थी।
उन्होने बताया कि यह बस जयपुर से सुबह 9:10 बजे रवाना होकर सांय 7:15 बजे माउंट आबू पहुंच जाएगी। इस बस का किराया पुरुषों के लिए 920 रुपए व महिलाओं के लिए 660 रुपए रखा गया है।
Jaipur to Mount Abu : जयपुर से माउंट आबू का रुट
रास्ते में अजमेर, ब्यावर, बर, पाली, सांडेराव, सिरोही, आबूरोड़ होते हुए जाएगी। इससे रास्ते के सभी स्टेशनों के यात्रियों को इस बस का लाभ होगा।
उन्होने बताया कि इस बस सेवा को सात मार्च से शुरु कर दिया गया है। वहीं बाड़मेर के गडरा रोड़ के लिए भी दस मार्च 2022 से बस को शुरु किया जा रहा है।
Jaipur to Gadra Road, Barmer : जयपुर से गडरा रोड़, बाड़मेर का रुट
राजधानी जयपुर से गडरा रोड़ के लिए बस जयपुर से रात 8:50 बजे रवाना होकर सुबह 10 बजे गडरा रोड़ पहुंचेगी।
यह बस जयपुर से अजमेर, ब्यावर, जैतारण, बिलाड़ा, जोधपुर, पचपदरा, बाड़मेर होते हुए गडरा रोड़ पहुंचेगी। इस रुट पर जयपुर से गडरा रोड़ का किराया पुरुषों के लिए 665 रुपए व महिलाओं के लिए 475 रुपए होगा।
उन्होने बताया कि इन दोनों रुट पर बस सेवा से आमजन को फायदा होगा। वे अधिक सफर कम रुपयों में तय कर सकेंगे।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
More News : RSRTC , Jaipur to Mount Abu, Jaipur to Mount Abu Volvo, Jaipur News, mount abu, luxury bus, Jaipur News, luxury bus, mount abu, RSRTC Luxury bus, rsrtc booking, rsrtc login, rsrtc bus, rsrtc online, rsrtc online booking, Jaipur to Gadra Road, Mount Abu to Jaipur,