खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी जल्द : पंजाब पुलिस

Waris Punjab De Chief Amritpal Singh Arrest update

Amritpal Singh Arrest News , waris punjab de chief , Amritpal Sing News Live , Amritpal Singh Arrest Live Update , Amritpal Singh News Update , Khalistani Leader Amritpal Singh , Amritpal Singh Declared Fugitive, punjab, BigNews, court, orders, arrested, Amritpal friend, punjab hindi news, breaking news, Amritpal Singh News,

Waris Punjab De Chief Amritpal Singh Arrest update

चंडीगढ़। खालिस्तानी समर्थक (Khalistani Leader) वारिस (Waris Punjab De) पंजाब दे के मुखिया (Amritpal Singh) अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी किसी भी पल हो सकती है। इसकी जानकारी (Punjab Police) पंजाब पुलिस ने दी है। वहीं पुलिस ने इसके सात साथियों को आज बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया। अमृतपाल की तलाश में पुलिस की कई टीमें अलग—अलग इलाकों में दबिश दे रहीं है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने के लिए कई दूर तक पीछा कियालेकिन वह मर्सडीज गाड़ी छोड़कर अंडरग्राउंड हो गया। पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पीछा किया था।अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने हेट स्पीच समेत तीन मामले दर्ज किए हैं।इन्हीं को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पंजाब के कई इलाकों में कल 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।

वहीं जालंधर के पुलिस आयुक्त केएस चहन ने बताया कि अमृतपाल सिंह को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने करीब 20—25 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। लेकिन वह भागने में सफल रहा। इस मामले में कई हथियार और दो कारें भी जब्त की है। तलाशी अभियान चल रहा है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 20 मार्च 2023 तक (Internet Shutdown) इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Amritpal Singh, waris punjab de, 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version