गुवाहाटी के सात तीर्थ स्थल जल-मार्ग से जुड़ेंगे, बनेगा पर्यटन-सर्किट

Seven religious sites to be connected by Waterways in Guwahati

Riverine Based Tourism Circuit, IWAI, SDCL, ATDC, DIWT, Dr Himanta Biswa Sarma, Chief Minister, Sarbananda Sonowal, Ministry of Ports, Shipping and Waterways, Sagarmala Development Company Limited (SDCL), Inland Waterways, between Inland Waterways Authority of India (IWAI), Directorate of Inland Water Transport (DIWT), This Sagarmala project, Kamakhya, Pandunath, Ashwaklanta, Doul Govinda, Umananda, Chakreshwar Auniati Satra, Tourism in Guwahati, Best Tourist Place in Guwahati, The MoU will be signed in the presence of Dr Himanta Biswa Sarma, Chief Minister, Assam and Shri Sarbananda Sonowal, Union Minister, MoPSW

Seven religious sites to be connected by Waterways in Guwahati

गुवाहाटी। सागरमाला परियोजना  (Sagarmala project) के तहत् गुवाहाटी (Guwahati) में स्थित कामाख्या, (Kamakhya Temple) पाण्डुनाथ, अश्व क्लांता डोलगोविंदा, उमानंदा चक्रेश्वर और औनियती सतरा नाम के ऐतिहासिक मंदिरों को एक साथ जोड़ा जाएगा। इससे जल मार्ग से सात तीर्थ सीधे तौर पर जुड़कर (Riverine Based Tourism Circuit)  पर्यटन (Tourism)सर्किट बना लेंगे। इससे गुवाहाटी में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा मिलेगा। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री (Dr Himanta Biswa Sarma) डॉ हेमंत बिस्वा सरम ने दी है।

असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्वा सरमा और बंदरगाह पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है।

Read Also : 11Best Places to visit in the United States

पत्तन, पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports) (एमओपीएसडब्ल्यू) अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस क्रम में ब्रह्मपुत्र नदी पर विकसित किए जा रहे नदी आधारित पर्यटन सर्किट के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई), सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल), असम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (एटीडीसी) और अंतर्देशीय जल परिवहन निदेशालय (डीआईडब्ल्यूटी) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर असम में 19 मई 2023 को किया जाएगा। यह हस्ताक्षर समारोह असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हेमंत बिस्वा सरमा और केन्द्रीय बंदरगाह पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में होगा।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

इस परियोजना को सागरमाला कार्यक्रम के तहत 40-45 करोड़ की शुरुआती लागत से विकसित किया जा रहा है। एसडीसीएल और आईडब्ल्यूएआई संयुक्त रूप से परियोजना लागत का 55 प्रतिशत योगदान देंगे जबकि शेष लागत एटीडीसी द्वारा दिया जायेगा। डीआईडब्ल्यूटी ने मंदिरों के पास वाले घाटों का उपयोग इस परियोजना के लिए मुफ्त में करने की सहमति दी है।

गुवाहाटी के ये सात तीर्थ स्थल जल-मार्ग से जुड़ेंगे : Seven religious sites to be connected by Waterways in Guwahati

सागरमाला परियोजना गुवाहाटी में स्थित कामाख्या, पाण्डुनाथ, अश्व क्लांता डोलगोविंदा,उमानंदा चक्रेश्वर और औनियती सतरा नाम के ऐतिहासिक मंदिरों को साथ जोड़ेगी। सर्किट हनुमान-घाट उज़ैन-बाजार से निकलकर जलमार्गों के माध्यम से उपरोक्त सभी मंदिरों को जोड़ते हुए अपना फेरा पूरा करेगा। फेरी सेवा से एक चक्कर को पूरा करने के लिए कुल यात्रा समय 2 घंटे से कम होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’

Tags : Riverine Based Tourism Circuit,  Dr Himanta Biswa Sarma, Chief Minister, Sarbananda Sonowal,Kamakhya Mata Temple,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version