Maharashtra Political Crisis : मुंबई/गुवाहाटी। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के एक्शन से सियासी भूचाल के बीच अब शिवसेना (Shiva Sena) की कैबिनेट बैठक में व्हिप जारी कर दिया है। इसके साथ ही सांय 5 बजे होने वाली बैठक में पहुंचने का सभी शिवसेना के सांसदों व विधायकों को शामिल होने को कहा गया है।
इस बैठक में शिवसेना (Shiv Sena MLA) का कोई विधायक नही पहुंचता है तो उस पर कार्रवाई होगी।
Maharashtra Political Crisis : मुंबई से 40 से अधिक विधायक पहुंचे गुवाहाटी
महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे की नाराजगी के बाद आए भूचाल से सरकार अब खतरे में आ गई है। शिवसेना के 40 से अधिक विधायक (Mumbai to Surat) गुजरात और (Surat to Guwahati) गुवाहाटी पहुंच गए है। गुवाहाटी के (Guwahati Radisson Blu) रेडिसन ब्लू होटल में इन सभी विधायकों को ठहराया गया है।
Maharashtra Political Crisis : Radisson Blu Guwahati : गुवाहाटी के होटल में 70 से अधिक कमरे बुक
महाराष्ट्र में आए सियासी भूचाल के बीच 40 से अधिक विधायको को गुवाहाटी के (Radisson Blu Guwahati ) होटल रेडिसन ब्लू में ठहराया हुआ है। अब होटल में 70 से अधिक कमरों को बुक कराया गया है। यह बुकिंग तीन दिनों के लिए की गई है।
Maharashtra MLA : विधायकों ने किया पत्र साइन
महाराष्ट्र के 34 से अधिक विधायकों से समर्थन वापसी के साइन करवा लिए गए है। यह पत्र राज्यपाल को भेजा जाएगा। सभी विधायक वीडियो कॉंफ्रेसिंग के जरिए राज्यपाल से जुड़ेगे।
शिवसेना विधिमंडळ मुख्य प्रतोद पदी शिवसेना आमदार श्री.भरत गोगावले यांची नियुक्ती करण्यात आली आहे. सबब, श्री.सुनील प्रभू यांनी आजच्या आमदारांच्या बैठकीबद्दल काढलेले आदेश कायदेशीरदृष्ट्या अवैध आहेत.
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 22, 2022
Maharashtra Political Crisis Eknath Shinde Tweet : शिवसेना का अल्टीमेटम अवैध
महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के बाद अब गुवाहाटी से एकनाथ शिंदे ने ट्विट कर कहा कि शिवसेना द्वारा विधायकों को जारी किया गया अलटीमेटम सही नही है। व्हिप अवैध है।
Udhav Thackeray Corona Positive : उद्वव ठाकरे को हुआ कोरोना
महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के चलते मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए है। जिसके चलते वे सभी बैठके वीडियो कांफे्सिंग के जरिये कर रहे है।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Agniveer Recruitment 2022 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना, ऐसे कर सकेंगे आवेदन
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Tags : Maharashtra Government Crisis, Eknath Shinde, Udhav Thackeray.