MG Task Fraud : एमजी टॉस्क ने की ऑनलाइन करोड़ों की ठगी, देशभर में यूजर हुए परेशान

MG Task earning app fraud in India user in trouble

MG Task, MG Task app, MG Task online, MG Task Fraud, MG Task cheat, MG Task account, MG Task Payment, Work from home jobs, money, online jobs, how to earn money online, earn money online, how to earn money, how to make money online, earn money from home, money earning apps, how to make money online for free, how to make money online for beginners,

MG Task earning app fraud in India user in trouble

MG Task earning app fraud : नई दिल्ली। पिछले कई माह से (MG Task earning) ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वालों की बहार सी आई हुई है। इनमें से कुछ तो लोगों की ठगी कर भाग गए और कुछ भागने की फिराक में है। इसी तरह की कंपनी एमजी टॉस्क (MG Task) है।

जोकि आमजन के ऑनलाइन करोड़ों रुपए (Online Earning App Fraud) की ठगी लेकर फरार होने की और अग्रसर है।

MG Task earning app fraud in India user in trouble

MG Task : एमजी टॉस्क ने जनवरी में शुरु किया काम

देशभर में एमजी टॉस्क (MG Task earning App) ने जनवरी 2021 के आसपास ऑनलाइन धन कमाने (Online Earning App) का काम शुरु किया। जिसमें लोगों को यू-टयूब के वीडियो को लाईक करने का काम करने को कहा गया। जिसमें बदले पांच रुपए से लेकर 19 रुपए तक दिए जा रहे है। इसके साथ ही फंड डिपाजिट स्कीम (Deposit Scheme) भी थी जिसमें ईनाम (Prize) भी दिए जा रहे थे।

MG Task earning app fraud in India user in trouble

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

MG Task : इंटरनेट से काम

एमजी टॉस्क (MG Task) ने जनवरी 2021 से लेकर अगस्त 2021 तक ऑनलाइन काम (online Earning Work) शुरु किया। एमजी टॉस्क (MG Task) गूगल सहित अन्य प्लेटफार्म पर अपना काम शुरु किया और यहीं से ही यूजर को काम करना होता था। अब पिछले शनिवार से लोगों का भुगतान (Payment) अटका हुआ है।

MG Task earning app fraud in India user in trouble

MG Task : पिछले पांच दिनों से भुगतान का इंतजार

एमजी टॉस्क कंपनी (MG Task app) की और से पिछले पांच दिनों के बाद ठगी का नया फार्मला निकाला और कस्टमर से कहा कि आप अपना अकाउंट एक्टिवेट करें। ऐसा इसलिए कहा क्योकि उन्होने सरकारी नियमों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ खातों से फ्राड (Fraud) हो रहा है।

एमजी टॉस्क (MG Task) अब सभी को व्यक्तिगत और सार्वजनिक रुप से अकाउंट को एक्टिवेट (MG Task Account Activate) करने को कह रहा है। लेकिन ग्रुप में अधिकतर लोग इनकी बात पर शायद विश्वास नही कर रहे है।

इसके लिए कंपनी ने वीआईपी प्लान (VIP Plan MG Task) एक से लेकर वीआईपी 7 तक के लिए सभी के लिए अलग से रुपयों की मांग कर रहे है। इसके लिए एमजी टॉस्क (MG Task)  की और से लुभावने ऑफर (MG Task offer) भी दिए जा रहे है।

MG Task earning app fraud in India user in trouble

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

MG Task : एमजी टॉस्क कस्टमर केयर को कोई डर नही

एमजी टॉस्क कस्टमर केयर (MG Task Costumer Care ) के द्वारा जो व्हटसअप गु्प (MG Task Whatsapp Group) बने हुए है, उनमें वे बेखौफ रुपये ठगने (Fraud) के लिए मैसेज डाले जा रहे है। कस्टमर पर दबाव बनाए हुए है।

MG Task Fraud : देखें वीडियो : एमजी टॉस्क (MG Task online Fraud) ने की ऑनलाइन करोड़ों की ठगी

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

MG Task Fraud : एमजी टॉस्क में ऑनलाइन पेमेंट बंद, कपंनी ने लूटे करोड़ों रुपये

More News : MG Task, MG Task app, MG Task online,  MG Task Fraud, MG Task cheat, MG Task account, MG Task Payment, Work from home jobs, money, online jobs, how to earn money online, earn money online, how to earn money, how to make money online, earn money from home, money earning apps, how to make money online for free, how to make money online for beginners,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version