IPL 2021 : कोरोना के चलते आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए रद्द

IPL suspend, ipl suspend covid 19, ipl suspend news, ipl suspend latest news, ipl suspend due to corona,IPL suspend today news, IPL suspended 2021, IPL 2021, IPL Suspended, IPL suspended 2021 latest news, IPL suspend today news, CoronaVirus, BCCI LATEST NEWS, ipl live, ipl 2019 highlights, ipl live tv, ipl live match, ipl live streaming, IPL 2021 HIGHLIGHTS, IPL 2021 MATCHES LIST, ipl 2021 players, ipl history,

मुंबई। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के बीच (आईपीएल2021) (IPL 2021) इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 (indian premier league) को अनिश्चिितकाल तक के लिए स्थगित कर गिया है। इसकी पुष्टि आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने की है। आईपीएल (IPL 2021) स्थगित होने से करोड़ों क्रिकेट फैंस को इस कोरोना काल में निराशा का सामना करना पड़ेगा। अभी क्रिकेट प्रेमी अपने घर पर ही इस मैच को देखकर आंनद ले रहे थे, अब उन्हे ये मैच देखने को नही मिलेगा। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इनके मैच को भी रद्द कर दिया गया था। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई (BCCI) की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है।

आईपीएल (IPL)के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि यह फैसला सभी हितधारकों, खिलाड़ियों, टीम सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

आईपीएल 2021 पर बीसीसीआइ ने लिया फैसला

आईपीएल (IPL Website)ने अपनी वेबसाइट जारी एक बयान में कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल (आईपीएल जीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आपात बैठक में सर्वसम्मति से तत्काल प्रभाव से आईपीएल 2021 सीजन को स्थगित करने का फैसला किया है।

आईपीएल 2021 में अब तक 29 मैच

आईपीएल के 14 वें सीजन में अब तक 29 ही मैच खेले गए हैं। इसका 30 मैच मंगलवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना था। नौ अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021 SEASON 14)में पूरे 60 मैच खेले जाने थे और इसका फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होना था।

सुरक्षा की दृष्टि से लिया फैसला

बीसीसीआई आईपीएल (BCCI IPL 2021)के आयोजन में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह निर्णय सभी हितधारकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

उन्होने कहा कि ये मुश्किल समय हैं, विशेष रूप से भारत में और ऐसे में हमने कुछ सकारात्मकता और जयकार में लाने की कोशिश की है। हालांकि, यह जरूरी है कि टूनार्मेंट अब निलंबित हो जाए और ऐसे समय में हर कोई अपने परिवार और प्रियजनों के पास वापस चला जाए। आईपीएल 2021 में सभी प्रतिभागियों के सुरक्षित और सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था करने के लिए बीसीसीआई अपनी शक्तियों का हरसंभव इस्तेमाल करेगा।

आईपीएल 2021 ने सभी सेवा प्रदाताओं को कहा धन्यवाद

आईपीएल ने कहा कि बीसीसीआई सभी स्वास्थ्य कर्मियों, राज्य संघों, खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, फ्रेंचाइजी, प्रायोजकों, भागीदारों और उन सभी सेवा प्रदाताओं को धन्यवाद देना चाहता है जिन्होंने इन बेहद कठिन समय में भी आईपीएल 2021 के आयोजन की पूरी कोशिश की है।

साहा से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर जबकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर शामिल है।

आईपीएल 2021 का करना होगा इंतजार

अब कोरोना का समय ठीक होने पर ही बीसीसीआई आगे का फैसला लेगा कि आईपीएल (IPL 2022)कब और कैसे होने है। इसके साथ ही अब क्रिकेट प्रमियों को भी कुछ समय और इंतजार करना होगा।

More News : IPL suspend, ipl suspend covid 19, ipl suspend news, ipl suspend latest news, ipl suspend due to corona,IPL suspend today news, IPL suspended 2021, IPL 2021, IPL Suspended, IPL suspended 2021 latest news, IPL suspend today news, CoronaVirus, BCCI LATEST NEWS, ipl live, ipl 2019 highlights, ipl live tv, ipl live match, ipl live streaming, IPL 2021 HIGHLIGHTS, IPL 2021 MATCHES LIST, ipl 2021 players, ipl history,indian premier league,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version