नई दिल्ली। देशभर में अब 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए एक मई से कोरोना टीकाकरण (COVID-19 Vaccine Registration) का अगला चरण शुरू होने जा रहा है। इसमें एक मई 2021 से 18 साल से 44 साल के लोग भी कोरोना का टीका लगवाने के पात्र होंगे। इसके लिए उन्हे अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online COVID-19 Vaccine Registration) कराना होगा। इससे पहले 45 साल से ऊपर के लोग ही टीका लगवाने का प्रावधान था। देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई है।
जिसके बाद से लेकर अभी तक कुल 14 करोड़ 77 लाख 27 हजार 54 खुराक दी जा चुकी है। सरकार ने साफ किया है कि इन लोगों को वॉक-इन यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी। इस बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जाने पूरा प्रोसेस?
देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन (COVID-19 Registration) के लिए 18-44 साल के लोग cowin कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप्प पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- इसके लिए आपको cowin ऐप पर या फिर cowin-gov-in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मोबाइल नंबर पर डालने पर आपको एक ओटीपी दिया जाएगा।
- इस ओटीपी से अकाउंट को वैरिफाई कराना होगा। इसके बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे।
- इस पेज पर आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी।
- फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म दिनांक साल डालना होगा।
- ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं।
- यहां आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।
ये सारी जानकारी देकर आप आरोग्य सेतु ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट

वैक्सीन की कीमत
बता दें कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की है। वहीं पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 टीके कोविशील्ड की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक घोषित की है। दोनों टीके 150 रुपये प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
More News : Registration for Vaccine, How to Registration for Vaccine,