IPL 2022 : नई दिल्ली। क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, कि अब वे (IPL) आईपीएल में 8 नही बल्कि 10 टीमें आपको देखने को मिलेंगी। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL) की दो नई टीमों का ऐलान किया है।
बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL Team) की टीमों का ऐलान करते हुए बताया कि (Sanjiv Goenka) संजीय गोयनका के मालिकाना हक वाली आरपीएसजी गु्रप (RPSG Group) ने सर्वाधिक 7 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर (Lucknow) लखनऊ फ्रैंचाइजी खरीदी है। सीवीसी कैपिटल्स गु्रप (CVC Capital Group) ने (Ahmedabad) अहमदाबाद फ्रैंचाइजी 5 हजार 166 करोड़ में खरीदी है।
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces the successful bidders for two new Indian Premier League Franchises
More Details 🔽https://t.co/FSU4LsAxzj
— BCCI (@BCCI) October 25, 2021