Mauka Mauka, India vs Pakistan : नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan ) का क्रिकेट मैच टी 20 वर्ल्ड कप में दुबई से आपको देखने को मिलेगा। लेकिन इस मैच के पहले ही ब्रॉडकास्टर ने इस मैच को लेकर (Mauka Mauka ) ‘मौका-मौका’ ऐड को पेश किया है।
इस ऐड में पाकिस्तान टीम को भारतीय टीम (India vs Pakistan) के प्लेयर ने करारी शिकस्त दिवाली (Diwali) से पहले दी है। बहरहाल स्टार स्पोर्टस (Star Sports) के मौका-मौका ऐड (Mauka Mauka Ad) को सोशल मीडिया पर पंसद किया जा रहा है।
वर्ष 2019 में भारत और पाकिस्तान की टीमे (ICC T20 World Cup) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ उतरी थी।
India vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का मौका-मौका
टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021 ) में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट (India vs Pakistan Match) मैच जोकि आज आपको देखने को मिल रहा है। इसको लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियो को इसका मजा आज मिल रहा है।
लेकिन (Mauka Mauka ) मौका-मौका ऐड ने मैच से पहले ही सबको रोमांचित कर दिया है। जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से (Diwali 2021) दिवाली से पहले भारत में अपने घरों की साफ सफाई की जाती है। ठीक इसी तरह से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आज के मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की सफाई करने वाली है।
इसका अंदाज इसी से लगाय जा सकता है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज तक हुए किसी भी विश्व कम (World Cup) के फाइनल में हरा नही पाई है।
Mauka Mauka : मौका – मौका और हो गई दिवाली से पहले सफाई
टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले इसको प्रसारित करने वाले ब्रॉडकास्टर ने इस मैच को लेकर (MAUKA _MAUKA AD) ‘मौका-मौका’ ऐड जारी किया है। जिसमें दोनों देशो के क्रिकेट फैंस आपस में बातचीत में उलझे हुए दिखाई देते है।
इसमें एक स्कूल में बच्चों को दिखाया गया है। दोनों ही बच्चे स्कूल में ‘‘जीरो’’ के बारे में पढ़ रहे होते है। इसमें लड़की जब लड़के को इसके बारे में बताती है कि उसके पापा ने जीरो का आविष्कार किया और इसका मजाक करती है। इसके बाद पता चलता है कि लड़के का पिता पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का फैन है।
Mauka Mauka : सोशल मीडिया पर चल रही बहस
मौका – मौका ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर लंबी बहस चल रही है, इस बहस में भारतीय फैंस और पाकिस्तानी फैंस कमेंट पर कमेंट कर रहे है।
पाक क्रिकेट फैंस ने भारतीय (Wing Commander Abhinandan) विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर का इस्तेमाल किया तो भारतीय क्रिकेट फैंस ने भी कड़ा जवाब पेश किया है।
इसी में ही (India-Pakistan War 1971) भारत -पाकिस्तान के 1971 युद्व के बाद पाकिस्तान के सरेंडर वाली तस्वीर को भी ट्विट किया जा रहा है।
इस बार मौका – मौका ऐड को नए रुप में पेश किया गया है। इस ऐड सीरीज को यूजर्स बेहद पसंद करते है। इस नए वीडियो में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ‘‘जीरो’’ रेकार्ड का जबरदस्त मजाक बनाया गया है।
India vs Pakistan : आज का मौका -मौका
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में आज टीमें इस प्रकार से है।
India Cricket Team : भारतीय क्रिकेट टीम
कप्तान- विराट कोहली
रोहित शर्मा
केएल राहुल
सूर्यकुमार यादव
विकेट कीपर-ऋषभ पंत
इशान किशन
हार्दिक पंडया
रवींद्र जडेजा
राहुल चाहर
रविचंद्रन अश्विन
शार्दुल ठाकुर
वरुण चक्रवर्ती
ज्सप्रीत बुमराह
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शर्मी
Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान टीम
कप्तान-बाबर आजम
उप कप्तान-शादाब खान
आसिफ अली
फखर जमान
हैदर अली
हैरिस रऊफ
हसन अली
इमाद वसीम
मोहम्मद हफीज
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद वसीम जूनियर
सरफराज अहमद
शाहीन शाह अफरीदी
शोएब मलिक
Zero ko India ne invent zaroor kiya hai, magar har #MaukaMauka par use karne wale toh… 😉
Find out if a #MaukePeChhakka is on the cards with #INDvPAK:
ICC #T20WorldCup, Oct 24 | Broadcast: 7PM, Match starts: 7:30 PM | Star Sports & Disney+Hotstar#LiveTheGame pic.twitter.com/VgYuejL6ME
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2021
#INDvPAK
Scenes from 25th October : pic.twitter.com/e526X9F6ZC— 𝐀𝐝𝐚𝐡 ♡ (@stfuadaah) October 24, 2021