GB WhatsApp : नई दिल्ली। बदलती संचार तकनीक में हर दिन नया ऐप और फीचर आ रहे है, इसी बीच सबसे पसंदीदा ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) है। जिसके जरीए हम सब संदेश आदान प्रदान करते है।
व्हाट्सएप (WhatsApp) की और से अभी जीबी व्हाट्सएप वर्जन (GB WhatsApp) जारी किया गया है। इसको लेकर यूजर के बीच कई तरह के सवाल है, आज हम आपके सामने कुछ जानकारी सांझा कर रहे है।
क्या है नया GB WhatsApp ऐप
- GB Whatsapp, Whatsapp का ही क्लोन ऐप है।
- GB WhatsApp व्हाट्सएप (WhatsApp) का सबसे अच्छा मॉड वर्जन है, इसे एक थर्ड पार्टी द्वारा विकसित किया गया है, जो इंटरनेट पर आसानी से मिल जाता है।
- GB WhatsApp व्हाट्सएप यूजर्स को इससे मैसेजिंग, वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है।
- GB WhatsApp व्हाट्सएप यूजर्स इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है। इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल रहे है।
- GB WhatsApp व्हाट्सएप यूजर्स को इसको यूज करने में काफी आसानी होती है। लेकिन इस तरह की ऐप GB WhatsApp आपको कई तरह के नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए GB WhatsApp का इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
GB WhatsApp इससे आपको हो सकता है नुकसान
- GB Whatsapp स्मार्टफोन में मौजूद सभी तरह की अहम जानकारी को चोरी कर सकता है।
- GB Whatsapp को स्मार्टफोन में यूज करते ही आपका पहले वाला व्हटसअप अकांउट ब्लाॅक हो सकता है।
- GB Whatsapp गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है। इसलिए आपको सावधान रहने की जरुरत है।
- GB Whatsapp गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है इसलिए इसको आपको GB Whatsapp ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन पोर्टल से एपीके फाइल (APK File) के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा।
GB Whatsapp ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- GB Whatsapp डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में जाना होगा।
- इसके बाद आपको More Option पर क्लिक करना होगा, जो थ्री वर्टिकल डाॅट के साथ आता है।
- इसके बाद आपको Foud Modes ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
- Update टैब पर क्लिक करके चेक अपडेट(Check Update) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको वेब डाउनलोड (Web Download) ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
- अब आपके स्मार्टफेान पर GB Whatsapp डाउनलोड हो जाएगा।
More News : GB Whatsapp , Whatsapp GB, Whatsapp, Whatsapp Update, Whatsapp News,