इलेक्रामा 2023 से 6 बिलियन डॉलर की बिजनेस हासिल करने का लक्ष्य

Elecrama aims to achieve business of $6 billion by 2023

Elecrama, business, billion, Elecrama energy company, Elecrama india, Indian Electrical & Electronics Manufacturers’ Association , India Expo Mart 2023,

Elecrama aims to achieve business of $6 billion by 2023

Elecrama aims to achieve business of $6 billion by 2023 : नई दिल्ली।इलेक्राम, (Elecrama) भारतीय इलेक्ट्रिकल और संबद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग का सबसे बड़ा एकमात्र कार्यक्रम है जिसे आईईएमए आयोजित करता है। यह कार्यक्रम 18 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 तक (India Expo Mart 2023) इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा।

आईईईएमए और इसके सदस्य भारत सरकार के साथ मिलकर विद्युतीकरण, डिजिटलीकरण और भारत को हरा-भरा बनाने की 100 साल की साझेदारी हासिल करने के लिए काम करेंगे। इलेक्रामा 2023 का विषय “रीइमेजिन एनर्जी – फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर“ रखा गया है।

यहां स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, फ्यूल सेल, एआई और आईओटी सहित कई क्षेत्रों में इनोवेशन और भविष्य की तकनीकों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस संस्करण में ऊर्जा संरक्षण, कार्बन नेट ज़ीरो और स्मार्ट खपत के ज़रिए सस्टेनेबिलिटी लाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

माननीय विद्युत व नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, आर के सिंह ने कहा, “मैं इलेक्रामा 2023- इलेक्ट्रिकल, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध उद्योग की विश्व स्तरीय प्रदर्शनी के 15वें संस्करण की घोषणा और लॉन्च पर आईईईएमए को शुभकामनाएं देता हूं।

हमने पिछले 5 वर्षों में हमारे उद्योग में बड़े परिवर्तनकारी बदलाव किए हैं। हम उद्योग को जलवायु अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम दुनिया को स्वस्थ बनाने की माननीय प्रधान मंत्री की सोच को पूरा करने के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं।

मुझे खुशी है कि इलेक्रामा 2023 का ध्यान एनर्जी ट्रांजीशन और भविष्य की तकनीक पर है, जो इंडिया/2047 को लेकर भारत सरकार की सोच के अनुरूप है। हम 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रखते हैं और हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं।

देश की ऊर्जा आवश्यकता में बिजली का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। ऊर्जा की खपत में बढ़ोतरी को मुख्य रूप से तेज आर्थिक विकास का सबूत माना जाता है। वर्तमान में भारत दुनिया में पवन ऊर्जा में चौथा सबसे बड़ा, सौर ऊर्जा में पांचवां सबसे बड़ा और समग्र नवीकरणीय ऊर्जा में चौथा सबसे बड़ा देश है।

पिछले 7 वर्षों में, भारत में नवीकरणीय ऊर्जा में 70 बिलियन अमरीकी डालर से ज़्यादा का निवेश किया गया है।

आईईईएमए के अध्यक्ष विपुल रे ने कहा, “वर्तमान में चल रहा एनर्जी ट्रांजीशन बिजली को ऊर्जा के प्रमुख रूप के तौर पर इतना आगे बढ़ा रहा है कि बहुत जल्द ऊर्जा और बिजली एक दूसरे का पर्याय बन जाएंगीं। ईवी, चार्जिंग इंफ्रा, आरई व ग्रीन हाइड्रोजन और एनर्जी स्टोरेज के बढ़ते इस्तेमाल से व्यापार का बहुत बड़ा अवसर तैयार हो रहा है।

परिवहन क्षेत्र को जीवाश्म ईंधन से बदल कर स्वच्छ ऊर्जा पर लाने से देश के ऊर्जा लक्ष्यों को हासिल करने में बहुत आसानी होगी। इलेक्राम 2023 का आगामी 15वां संस्करण मुख्य रूप से ऐसे ही अवसरों पर केन्द्रित होगा और सस्टेनेबल विकास से जुड़ी टेक्नोलॉजी व समाधानों के मामले में भारत को प्रमुख देश के तौर पर स्थापित करेगा।”

इलेक्रामा के अध्यक्ष, जितेंद्र के अग्रवाल ने कहा, “इलेक्राम का 15 वां संस्करण मुख्य रूप से अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े इनोवेशन और भविष्य की टैक्नोलॉजी को दिखाने पर केंद्रित होगा। उद्योग के विकास और सफलता के लिए स्टार्ट-अप और नए व्यवसायों सहित कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें भविष्य में व्यापार के असीमित मौके मिलेंगे। रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डे, रक्षा, स्मार्ट शहर, बिल्डिंग्स और ईवी ईकोसिस्टम ऐसे ही कुछ क्षेत्र हैं जहां बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश किया जा रहा है।

छोटे, मध्यम और लघु व्यवसायों को भी इतना सक्षम होना चाहिए कि वे ग्लोबल सप्लाई चेन में भाग ले सकें। ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के आधार को मज़ूबत बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल उत्पाद और उपकरण भरोसमंद, उच्च गुणवत्ता वाले और सुरक्षित होने चाहिए। इन सबसे पता चलता है कि यह इवेंट कितना व्यापक है। इस सोच को पूरा करने के लिए सही स्किल और स्किल का विकास करने की ज़रूरत भी होगी और इलेक्रामा की पहली प्राथमिकता यही है।

ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन की शुरुआत के साथ, हम अपने उद्योग के लिए उज्ज्वल भविष्य की कल्पना करते हैं, क्योंकि ऊर्जा में बिजली का महत्व सबसे ज़्यादा होगा।“

1990 में अपनी स्थापना के बाद से इलेक्राम पिछले 14 संस्करणों में 250 एग्जिबिटर्स से बढ़कर 1350 पर पहुंच गया है और हमें बताते हुए गर्व हो रहा है कि वर्ष 2023 में लगभग 1500 से ज़्यादा एग्जिबिटर्स हिस्सा लेंगे।

इस संस्करण में मार्की इवेंट के तहत, वर्ल्ड यूटिलिटी समिट, ई-टेकनेक्स्ट, चेंज एक्स चेंज – रिवर्स बायर्स एंड सेलर्स मीट, डीबीएसएम – डोमेस्टिक बायर सेलर मीट, और बिल्डेलेक जैसे कार्यक्रम और एग्जिबिशन भी आयोजित किए जाएंगे।

इस मौके पर आईईईएमए के अध्यक्ष, विपुल रे; आईईईएमए के उपाध्यक्ष, रोहित पाठक; आईईईएमए के उपाध्यक्ष, हमज़ा अर्सीवाला; आईईईएमए की डीजी चारू माथुर और इलेक्रामा 2023 के अध्यक्ष, जितेंद्र के अग्रवाल उपस्थित थे।

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

More News : Elecrama,India Expo Mart 2023, business, billion, Elecrama energy company, Elecrama india, Indian Electrical & Electronics Manufacturers’ Association , India Expo Mart 2023,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version