बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आपत्तिजनक वीडियो नही हटाने पर यू-ट्यूब, फेसबुक, एक्स को नोटिस

Dhirendra Krishna Shastri Objectionable Video Row High Courts Contempt Notice to YouTube X and Facebook

Bageshwar Dham Sarkar,Dhirendra Shastri, Acharya Dhirendra Krishna Shastri , Jabalpur High Court,MP News, Bageshwar Dham Sarkar, Dhirendra Shastri Objectionable Video Row, Dhirendra Shastri Objectionable Video, High Courts Contempt Notice to Facebook, Bageshwar Dham, Bageshwar Dham news, mp news,धीरेंद्र शास्त्री, जबलपुर उच्च न्यायालय, एमपी समाचार, बागेश्वर धाम सरकार, धीरेंद्र शास्त्री आपत्तिजनक वीडियो विवाद, धीरेंद्र शास्त्री आपत्तिजनक वीडियो, फेसबुक को उच्च न्यायालय अवमानना नोटिस, बागेश्वर धाम, बागेश्वर धाम समाचार,

Dhirendra Krishna Shastri Objectionable Video Row High Courts Contempt Notice to YouTube X and Facebook

भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इंटरनेट मीडिया फेसबुक, यूट्यूब और एक्स को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि अदालत के स्पष्ट आदेश के बावजूद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्व पूर्व विधायक आरडी प्रजापति व अन्य द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां सोशल मीडिया से नही हटाई गई है।

यू-ट्यूब, फेसबुक और एक्स से हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता पंकज दुबे ने बताया कि जस्टिस राजमोहन सिंह की एकलपीठ ने इस मामले में बुधवाई को सुनवाई करते हुए इंटरनेट मीडिया फेसबुक, यूट्यूब और एक्स को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कर रहे थे भ्रामक वीडियो प्रचारित

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य रंजीत सिंह पटेल की ओर से दायर याचिका पर अधिवक्ता पंकज दुबे के साथ रितिका गुप्ता ने न्यायालय में पक्ष रखा। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया में बिना जांचे परखे भ्रामक वीडियो प्रचारित किए जा रहे है।

बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

इस मामले में उन्होने दलील दी कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम छतरपुर के पीठाधीश्वर है और सनातन धर्म के पूजनीय संत है। उनकी महिमा पूरे विश्व में फैली हुई है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की विलक्षणता से नाखुश होकर दुर्भावनावश पूर्व विधायक आरडी प्रजापति व ने इंटरनेट में आपत्तिजनक पोस्ट और खबरे प्रकासित -प्रसारित कराई।

इस मामले में हाईकार्ट ने चार दिसंबर को पारित आदेश में तत्काल प्रभाव से आपत्तिजनक टिप्पणियां हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन कोई कार्रवाई नही होने पर अवमानना याचिका दायर की गई है।

Tags : Dhirendra Shastri, Acharya Dhirendra Krishna Shastri , Bageshwar Dham Sarkar, Jabalpur High Court, MP  News,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version