बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में (Coromandel Express Train) कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से (Odisha Train Accidnet) टक्कर के बाद ट्रेन के पलट जाने से प्रभावित खंड में रेलवे (Indian Railway) ने कई ट्रेनें (Cancel) रद्द कर दी गई और कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। रेलवे में इस मार्ग से होकर जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।
Coromandel Express Accident : ट्रेन हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला मार्ग
- ट्रेन हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला मार्ग
- ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी
- ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी
- ट्रेन नंबर- 18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है
- ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है
- ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है
Coromandel Express Accident Train Cancel List : ट्रेन हादसे के बाद कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची
ओडिशा के बालासोर के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को कैंसिल दिया गया है। जिसमें ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12863, ट्रेन नंबर- 12839, 12895, 20831 और 02837 को कैंसिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Coromandel Express Accident : कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 06ः51 बजे बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ही ट्रेने पलट गई। जिससे इस हादसे में 280 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि 910 से अधिक लोग गंभीर घायल हो चुके है।
Tags : Coromandel Express Accident , Odisha Train Accident