Odisha Coromandel Express Accident : बालासोर। ओडिशा के कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Train) के हादसे के बाद अब तक एक सौ से अधिक (Trains) ट्रेनो के संचालन पर असर पड़ा है। रेलवे (Indian Railway) ने इस रुट की 48 से अधिक ट्रेनों (Train Cancelled)को रद्व कर दिया है। वहीं 39 से अधिक ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए है। इस मार्ग पर राहत एवं बचाव का कार्य अभी जारी है। जिसके चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
Coromandel Express Accident Train Cancel List : ओडिशा के कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद कैंसिल ट्रेनों की सूची
● 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ
● 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ
● 02.06.2023 को शुरू होने वाली 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस यात्रा
● 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ
● 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू
● 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ
● 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू
● 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को भुवनेश्वर से
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
● 03.06.2023 को हावड़ा से 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस
● 03.06.2023 को 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस पुरी से
● 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को हावड़ा से
● 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को पुरी से
● 12821 शालीमार0पुरी धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को शालीमार से
● 03.06.2023 को 12892 पुरी-बंगिरीपोसी पुरी से
● 03.06.2023 को बंगिरिपोसी से 12891 बंगिरिपोसी-पुरी एक्सप्रेस
● 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 03.06.2023 को पुरी से
● 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से 03.06.2023 को
● 12509 SMVT बेंगलुरु-गुवाहाटी बैंगलोर से 02.06.2023 को
Coromandel Express Accident : ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला रुट और कुछ हुई रद्द, देखें लिस्ट
Tags : Coromandel Express, Accident, Train Cancel List ,