मुंबई। बिग बॉस (Big Boss) प्रतिभागी हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna choudhary) हर दिन चर्चा में रहती है। उनके चाहने वालों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि मायानगरी के कई बड़ दिग्गज कलाकार भी पीछे रहे जातें है।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और रेणुका पंवार ने गाने चटक मटक पर किया जबरदस्त डांस
सपना (Sapna)ने पिछले दिनों ही एक मीडिया हाउस (Media house) के कार्यक्रम में कहा कि ‘‘कुछ लोगों को लगता है कि मैं स्टेज पर ही खत्म हो जाउंगी।’’ ऐसा नही है इस पर अब सपना ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है।
सपना चौधरी ने कहा कि, दिल दुखता है, इस तरह की बातों को सुनकर
सपना चौधरी कुछ समय पहले इंडिया टुडे (India Today) के कार्यक्रम साहित्य तक में पर्द थे, जहां उन्होंने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की थी।
यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary : हरियाणवी डासंर सपना चौधरी के गाने “बटेऊ कंजूस ” ने मचाया तहलका, विडियो हुआ वायरल
वहीं उन्होंने कहा था कि मेरी ऐसी छवि बनाई गई है जिससे मेरा दिल दुखता है। कुछ लोगों को लगता है कि मेरा करियर स्टेज पर ही खत्म हो जाएगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी। ‘ सपना ने कहा कि, ‘हर व्यक्ति मुझे अलग-अलग रूप में देखता है।
मुझे डांसर, एंकर, वास्तुकार, एक्टर और एक परफोर्मर के रूप में लोग मुझे देखें। लोग मुझे याद रखे, मान सम्मान करते रहे।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ‘हवा कसूत्ती ‘ डांस के दीवाने हुए लोग, वीडियो यू-ट्यूब पर हुआ वायरल
स्टार किड लॉन्च होते हैं तो मुझे बहुत बुरा लगता है
सपना ने बॉलीवुड (Bollywood)में नेपोटिज्म पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, ‘जब बॉलीवुड में स्टार किड लॉन्च होते हैं तो मुझे बहुत बुरा लगता है। अब तो बस करो, तुम्हारी माँ- बाप ने बहुत कमा लिया है। देश में बहुत टैलेंट है इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए। ये गलत है। मायानगरी में दूसरे लोगों को भी मौका मिलना चाहिए। देश में टैलेंट की कमी नही है।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने “गजबण पाणी ने चाली ” गाने पर किया धमाकेदार डांस, विडियो मचा रहा धमाल
More News : sapna choudhary news in hindi, sapna choudhary news, sapna choudhary bigg boss, sapna choudhary on her image making, sapna choudhary dancer, sapna choudhary husband, sapna choudhary son, सपना चौधरी, डांसर सपना चौधरी, Sapna Choudhary, Sapna Choudhary Dance, Sapna Choudhary Video, Sapna Choudhary Song, Sapna Choudhary in Social Media, Sapna Choudhary Instagram, Sapna Choudhary Batau Kanjoos, Song Batau Kanjoos, sapna choudhary ke gane, sapna choudhary video songs, sapna choudhary song, sapna choudhary ke, sapna choudhary ke videos, sapna choudhary ke song,