Sapna Choudhary Dance Video : हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर (Nandi Ke Beer) नंदी के बीर गाने से तहलका मचा रही है। सपना का यह गाना पैपी रोमांटिक नंबर है। गाने के लाॅंच होते ही सपना के चाहने वालों ने गांव-ढाणी तक इसे पहुंचा दिया। यह गाना यूटयूब के साथ (Social Media) सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है सपना का यह गाना।
Sapna Choudhary Song Nandi Ke Beer : सपना चैधरी का गाना नंदी के बीर हो रहा वायरल
हरियाणी डांसर सपना चौधरी का गाना नंदी के बीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में सपना के साथ विवके राघव नजर आ रहे है। इस गाने में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री को बेहद खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया है।

सपना लंबे समय बाद इस गाने में कमर को मटकाते हुए नजर आ रही है। दर्शकों को सपना का यह अंदाज बेहद खास लगने वाला है। सपना इस नए गाने में अपनी मनमोहक लटको झटकों के साथ सबको रोमांचित कर रही है।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने “गजबण पाणी ने चाली ” गाने पर किया धमाकेदार डांस, विडियो मचा रहा धमाल
Sapna Choudhary : हरियाण से लेकर बाॅलीवुड तक सपना का जलवा
सपना चौधरी हरियाणा से लेकर मुंबई की मायानगरी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी अलग पहचान रखती है। सपना ने टीवी रियल्टी शो बिग बाॅस में भी अपना जलवा बिखेरा था। वहीं सपना के डांस शो इतने हिट होते है कि बाॅलीवुड के बड़े स्टार भी इनके आगे नाकाफी साबित होते है। सपना सोशल मीडिया पर अक्सर अपडेट रहती है। कभी अपनी ड्रेस को लेकर तो कभी डांस शो को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है।

Sapna Choudhary Dance : हरियाणवी सपना चौधरी का डांस स्टाइल, घर से पार्टी तक
हरियाणवी डांसर हमेशा अपने अंदाज में ही डांस करती है। इनका ये अंदाज हरियाणा से लेकर देश दुनियां में भी सपना को हमेशा सुर्खियों में बनाए रखता है।
सपना का डांस किसी पार्टी में ना हो तो डांस करने वालों को मजा नही आता। इसलिए उतरी भारत के साथ बिहार, झारखंड के साथ देश दुनियां के अन्य जगहों पर भी सपना के डांस का जादू बरकरार है।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ‘हवा कसूत्ती ‘ डांस के दीवाने हुए लोग, वीडियो यू-ट्यूब पर हुआ वायरल
Nandi Ke Beer : नंदी के बीर गाने का टाइटल
म्यूजिक कंपनी -टी-सीरीज
वीडियो का निर्देशन– मणि शेरगिल
गाने के लिरिक्स लेखक – राजू गुढ़ा
Song : Nandi Ke Beer
Starring : Sapna Choudhary, Vivek Raghav
Singer : Nonu Rana
Music : Rk Crew
Lyricist : Raju Gudha
Director : Mani Shergill
Dop : Sarpreet Khaira
Choreographer : Anoop Rai
Asst. Dir .: Bunty, Veeru & Samar
Post Production : Vk Films
Edit & Di : Vinod Kamboj
Asst. Editor : Singh Cheema
Music Label : T-Series
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और रेणुका पंवार ने गाने चटक मटक पर किया जबरदस्त डांस
अभी तक आपने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने ‘नंदी के बीर’ गाने को नही देखा तो जल्दी करें देखें

Tags : Sapna Choudhary , Nandi Ke Beer, Haryanvi Dancer , Haryanvi Dancer Sapna Choudhary,