मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न की महागाथा, राम नवमी पर ‘श्रीमद रामायण’ में दर्शकों के लिए 17 अप्रैल को रात 9:00 बजे से 10:00 बजे तक 1 घंटे का विशेष एपिसोड प्रसारित होगा।
प्रभु श्रीराम ने भगवान हनुमान पर भरोसा किया है कि वे अपहरण के बाद लंका में रह रहीं माता सीता का पता लगाकर उनकी स्थिति का साक्ष्य लेकर ही पुनः लौटेंगे, जो आगे चलकर निष्ठा और मित्रता के उनके अटूट बंधन का कालजयी प्रमाण बन जाता है।
‘राम नवमी’ के शुभ अवसर और महत्वपूर्ण कहानी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, अभिनेता सुजय रेउ ने कहा, “प्रभु श्रीराम को भगवान हनुमान पर पूरा विश्वास है, जो दृढ़ता से उनके पक्ष में खड़े हैं और लंका में माता सीता की खोज-खबर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।
भगवान हनुमान अपने प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट समर्पण भाव रखते हैं और उनके कार्य निष्ठा से भरे हुए हैं, माता सीता के साक्ष्य ढूँढना इस बात का सार्थक उदाहरण है और स्थायी विश्वास का प्रतीक है। भगवान हनुमान एक मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे, और साथ ही यह साबित करेंगे कि सबसे मुश्किल हालातों पर भी विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ कैसे काबू पाया जा सकता है।”
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
सुजय रेउ आगे कहते हैं, “राम नवमी के शुभ अवसर पर 1 घंटे के विशेष एपिसोड में, दर्शक भगवान हनुमान को श्रीराम की अंगूठी लेकर माता सीता की खोज पर निकलते हुए देखेंगे। आने वाले एपिसोड्स में, भगवान हनुमान लंका पहुंचने और माता सीता को अंगूठी देने के दौरान कठिन परीक्षाओं से होकर गुजरेंगे।”
इस रामनवमी पर, रात 9:00 बजे ‘श्रीमद रामायण’ का 1 घंटे का विशेष एपिसोड देखें, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर।
Tags : Sony Entertainment, Shrimad Ramayan, Ram, Hanuman, Ram Navami,Ramayan,