मुंबई (Entertainment News)। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन -11 की (Big Boss -11) प्रतिभागी हरियाणवी सिंगर और डांसर (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) सपना चौधरी का (Gajban Pani Ne Chali) डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा (Social Media Viral) रहा है।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और रेणुका पंवार ने गाने चटक मटक पर किया जबरदस्त डांस
सपना को तो नाम ही काफी है, उसके चाहने वाले उसका (Sapna Choudhary) डांस देखकर अपना दिल थाम लेते हैं और झूमने लगते है। हर दिल की धड़कन सपना चौधरी के डांस के ठूमकों की एक झलक पाने के लिए फैंस दूर दूर का सफर तय कर पहुंच जाते है शो में, कुछ इसी तरह की दीवानगी है सपना के चाहने वालों की। सपना चौधरी आए दिन अपने किसी न किसी गाने की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
अभी सपना के (Gajban Pani Ne Chali) ”गजबण पाणी ने चाली चुनरी जयपुर से मंगवाई” (Gajban Pani Ne Chali Chundadi Jaipur Ki) गाना सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचा रहा है।
इसी तरह से चाहे स्टेज टूटने की बात हो या शो में उनकी अदाअेां की। पिछले कई दिनेां से कोरोना काल में (Sapna Choudhary) सपना चौधरी का यूट्यूब (Youtube) पर कई गाने ट्रेंड कर रहे है।
जिनका व्यूज भी बिलियन में चला गया है। सपना के पी एंड सपना आफिसियल पर इस विडियो ने 22 करोड़ से अधिक व्यूज पा लिया है। इसी गाने पर उनके चाहने वाले कई तरह के कमेंट भी कर रहे है।
यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary : हरियाणवी डासंर सपना चौधरी के गाने “बटेऊ कंजूस ” ने मचाया तहलका, विडियो हुआ वायरल
वीडियो को अगर आपने मिस कर दिया है तो अभी यहां देखें-
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी सिनेमा और उतर भारत की मौजूदा वक्त की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कलाकार हैं। डांसर का यूट्यूब पर ”गजबण पाणी ने चाली चुनरी जयपुर से मंगवाई” गाना खूब छाया हुआ है। इस गाने में सपना सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
यूट्यूब पर मौजूद वीडियो केा सपना के ऑफिशियल चैनल (Social Media) पर इसे अपलोड किया गया। इस गाने में सपना स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगाते दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ‘हवा कसूत्ती ‘ डांस के दीवाने हुए लोग, वीडियो यू-ट्यूब पर हुआ वायरल
बिग बॉस में भी दिखाया था जलवा
सपना चौधरी ने हरियाणवी डांसर (Sapna Choudhary Dance)से सफर शुरु किया और पहुंच गई बालीवुड और भोजपुरी फिल्मी दुनियां में।
उनके डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood Actor) भी उनके आगे फीके नजर आते हैं। टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) के घर से बाहर आने के बाद सपना (Sapna) अपने मेकओवर को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं। अक्सर कुर्ता-सलवार में नजर आने वाली सपना चौधरी अब वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं।
वह अक्सर फोटोशूट करवाती रहती है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी गाने ” तू चीज लाजवाब ” पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल
खैर सपना की अपनी दुनियां और उसके चाहने वालेां की लंबी फेहरिस्त है, हरियाणा से निकलकर पूरी दुनियां में अपने डांस के बल पर फैंस के दिलों पर राज कर रही है। यही कारण है कि वे जंहा भी जाती है अपनी अदाओं का असर कई दिनों तक छाया रहता है।
More News: Gajban pani ne chali , Chundadi Jaipur ki , Sapna chaudhary , New Haryanvi song 2019, Ya Gajban Pani Ne Chali Full video, Spana Choudhary Song , sapna choudhary accident, New Haryanvi Song, Chundri Jaipur Ki Sapna Choudhary, Chundri Jaipur Ki Sapna Choudhary, Gajban Pani Ne Chali Mukesh Jaji, Mukesh Jaji Sapna Choudhary, New Latest Haryanvi Song, Chundri Jaipur Te Mangwaai, Ksuti Chehre Pe laai Ya Gajban Paani e Chali, Gajban Paani Ne Chali Song Full Video, सपना चौधरी, गजबन पानी ने चली, सपना चौधरी न्यू सॉन्ग,