Entertainment News : हरियाणवी डासंर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के जलवे तो हमेशा ही तहलका मचाते है, अब एक बार फिर हरियाणवी गाने बटेऊ कंजूस (BATEU KANJOOS) ने ऐसा ही कर दिखाया है।
इस गाने को अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके है। जबकि इस पर सपना के चाहने वाले भी कई तरह के कमेंट कर अपना प्यार दर्शा रहे है।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और रेणुका पंवार ने गाने चटक मटक पर किया जबरदस्त डांस
सपना चौधरी (Sapna)के इस नए गाने में वह नशेड़ी पति से तंग आकर अपनी शादी का दुखड़ा बता रही है और साथ में अपने कजूंस पति का भी जिक्र कर रही है। जी हां यंहा पर हम सपना चौधरी के पति वीर शाहू की नही बल्कि बात कर रहें है उनके नए एलबम हरियाणवी गाने बटेऊ कंजूस (BATEU KANJOOS ) की।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ‘हवा कसूत्ती ‘ डांस के दीवाने हुए लोग, वीडियो यू-ट्यूब पर हुआ वायरल
इसमें सपना ने नए जोश में अपनी मनमोहक अदाओं से फैंस को एक बार फिर रोंमांचित कर दिया है। ये 23 फरवरी 2021 को रिलीज हुआ और अभी यू-टयूब पर धूम मचा रहा है। इसमें हरियाणवी सिंगर सुरेंद्र रोमियो भी उनके साथ नजर आ रहे है।
फैंस गुंडी में भी मचेगा तहलका
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का सॉन्ग गुंडी भी जल्द आने वाला है। इसमें भी वे तहलका मचाने वाली है। इस गाने में वो भी हाथ में बंदूक लिए हुए जिसका मोशन टीजर और पोस्टर सपना पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी गाने ” तू चीज लाजवाब ” पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल
हालांकि उन्होंने इसकी रिलीज डेट अब तक रिवील नहीं की है। इसके साथ ही महिला दिवस के ठीक पहले 7 मार्च से छोटे पर्दे पर भी वापसी कर रही हैं।
अब देखना ये है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) यंहा से दर्शकों का कितना प्यार बटोर पाएंगे। इतना तो तय है कि हरियाणवी डांसर अब फिर से तहलका मचाने को तैयार है।
More News : Chatak Matak , Chatak Matak song, Chatak Matak video, Sapna Chaudhary Song Chatak Matak, Haryanvi Dancer Sapna Choudhary , Yellow Suit Photos, Sapna Choudhary Viral On Social Media, Sapna chaudhary , New Haryanvi song 2019, Spana Choudhary Song , sapna choudhary accident, New Haryanvi Song, New Latest Haryanvi Song, सपना चौधरी न्यू सॉन्ग, Sapna Chudhary Instagram, Sapna Choudhary, Sapna Choudhary Family, सपना चौधरी, Sapna Chudhary song 2021, Sapna Chaudhary , sapna chaudhari, Sapna Chaudhary Song Chatak Matak, Haryanvi Dancer,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1