नई दिल्ली। हरियाणी डांसर ((Haryanvi Dancer) सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) अपने डांस और अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती है। अब हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कोरेाना काल में शादी कर ली है। इस बात की चर्चा है कि सपना चौधरी ने सात फेरे ले लिये हैं।
ऐसी चर्चा है कि लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी किसी के दिल की रानी बन गयी हैं, तो आपको बता दूं कि, इसकी वजह एक तस्वीर है। तस्वीर जिसे खुद सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna Chudhary Instagram) पर शेयर किया है।
इन तस्वीरों में सपना चौधरी की मांग में सिंदूर (Sindoor) नजर आ रही है। वो काफी खुश भी दिखाई दे रही हैं, फैंस हैरान हैं, चर्चा है कि लॉकडाउन (Lockdown) के बीच चुपके चुपके सपना चौधरी ने भी शादी कर ली है।
यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary : हरियाणवी डासंर सपना चौधरी के गाने “बटेऊ कंजूस ” ने मचाया तहलका, विडियो हुआ वायरल
सपना चौधरी के डांस वीडियो रिलीज (Sapna Dance Video) होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। वहीं उनके स्टेज शो देखने के लिए आज भी हजारों की भीड़ होती है। सपना फैन फॉलोंइग के मामले में बॉलीवुड के बड़े कलाकारेां को भी पीछे छोड़ रही है।
यह भी पढ़ें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और रेणुका पंवार ने गाने चटक मटक पर किया जबरदस्त डांस
सपना चौधरी की तस्वीरों ने मचाया तहलका
सपना चौधरी की कुछ तस्वीरें ने अभी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस तस्वीरों को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं। तस्वीर को देखकर यकीन मानिए आप भी एक बार को चौंक जाएंगे। वायरल तस्वीर में सपना चौधरी मांग में सिंदूर भरे नजर आ रही हैं।
फैंस कर रहें कमेंट
सेशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, बीमार हैं वो हमें मुस्कुराता देखकर, ढूंढ दो कोई हकीम उनके लिए…।
सपना की तस्वीर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, आपकी शादी हो गई क्या? वहीं एक ने पूछा श्क्या आप शादीशुदा हैं? इन तस्वीरों ने सपना चौधरी के फैंस की नींद उड़ा कर रख दी है। हर कोई सपना से सोशल मीडिया पर यही पूछ रहा है कि क्या उन्होंने लॉकडाउन में शादी कर ली है।
ठुमकों के है अनगिनत दीवाने
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ठुमकों के लाखों दीवाने हैं और उनके डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। सपना के स्टेज शो पब्लिक के बीच बेहद हिट हैं।
सपना स्टार है, उनके गाने सोशल मीडिया, फिल्म या फिर स्टेज शो हो हर जगह पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सपना का एक पुराना गाना यूट्यूब पर सनसनी मचा रहा है जिस पर मिलियन में व्यूज हैं।
बिग बॉस में भी दिखाया था जलवा
सपना चौधरी ने हरियाणवी डांसर से सफर शुरु किया और पहुंच गई बालीवुड और भोजपुरी फिल्मी दुनियंा में। उनके डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं।
टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना अपने मेकओवर को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं। अक्सर कुर्ता-सलवार में नजर आने वाली सपना चौधरी अब वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
वह अक्सर फोटोशूट करवाती रहती है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है।
बिग बॉस में नजर आने के बाद सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग पूरे भारत में बढ़ गई है. उनके गाने कई राज्यों में होने वाली पार्टियों में सुने जाते हैं।
More News : Sapna chaudhary , New Haryanvi song 2019, Spana Choudhary Song , sapna choudhary accident, New Haryanvi Song, New Latest Haryanvi Song, सपना चौधरी न्यू सॉन्ग, Sapna Chudhary Instagram, Spana Choudhary Song , sapna choudhary accident, New Haryanvi Song, New Latest Haryanvi Song, सपना चौधरी न्यू सॉन्ग, Sapna Chudhary Instagram, Sapna Choudhary, Sapna Choudhary Family,