National Webinar on Grah Nakshatra : जयपुर। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर की ओर से पाल बालाजी के भक्त, शिक्षाविद, पर्यावरण प्रेमी, ज्योतिष के ज्ञाता और समाजसेवी स्वर्गीय राजेंद्र प्रकाश व्यास की स्मृति में भगवान हनुमान की कृपा और ग्रह नक्षत्रों का फल विषय पर रविवार 6 फरवरी को वेबीनार आयोजित होगा। इसकी जानकारी संस्थान की महासचिव ने दी है।
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की महासचिव रंजीता व्यास ने बताया कि 6 फरवरी 2022 को दोपहर 2ः30 से शाम 5 बजे तक वेबीनार होगा। जिसमें मुख्य वक्ता (Lal Kitab) लाल किताब विशेषज्ञ गुरुदेव जी डी वशिष्ठ, ज्योतिषाचार्य शुभेश शर्मन और भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ अनीष व्यास होंगे।

वेबीनार में ये होंगे वक्ता
प्रोफेसर डॉ अनिल मित्रा, गुरुदेव रमेश सेमवाल, ज्योतिषाचार्य रमेश भोजराज द्विवेदी, डॉक्टर शेफाली गर्ग, वास्तु विशेषज्ञ साक्षी भार्गव, ज्योतिषाचार्य घनश्याम द्विवेदी, सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज, डी पी शास्त्री, राम कुमार शर्मा, राम गोपाल शुक्ला, पंडित एस के जोशी, गोपाल कृष्ण वेदिया, भगवान सहाय मदन शर्मा सहित अन्य विद्वान भगवान हनुमान की कृपा एवं ग्रह नक्षत्र का फल विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।
इस वेबीनार में भाग लेने वाले सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Shani Sade Sati 2022 : इन राशि वालों को नहीं मिलेगी शनि महादशा से मुक्ति, शनि से प्रभावित होगा 2022
तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम
सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे
More Tags : National Webinar on Grah Nakshatra, Grah Nakshatra, Webinar, Astrology, Horoscope,