Holi Ke Totke : होली (Holi) का रंगारंग पावन पर्व फाल्गुन शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हर्ष, उमंग व उल्लास के साथ मनाने की परम्परा है।
प्रख्यात ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि इस बार पूर्णिमा तिथि 6 मार्च, सोमवार को दिन में 4 बजकर 18 मिनट से 7 मार्च, मंगलवार को सायं 6 बजकर 11 मिनट तक रहेगी। 6 मार्च, सोमवार को भद्रा सायं 4 बजकर 18 मिनट से अद्र्धरात्रि के पश्चात् 5 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। भद्रा होने से होलिकादहन करने की मान्यता नहीं है, लेकिन भद्रपुच्छ में (Holika Dahan) होलिकादहन करने की धार्मिक मान्यता है।
इस बार 6 मार्च, सोमवार को भद्रा पुच्छ में रात्रि 12 बजकर 53 मिनट से भद्रपुच्छ का समय प्रारम्भ हो जाएगा, जिसमें शुभ मुहूर्त में होलिका दहन करना मंगलकारी रहेगा। स्नान-दान-व्रतादि का पर्व फाल्गुनी पूर्णिमा 7 मार्च, मंगलवार को मनाया जायेगा। इसी दिन एक-दूसरे को लोग अबीर-गुलाल भी लगाएंगे। काशी में चौसट्टी घाट पर विराजमान भगवती चौसट्टी देवी का दर्शन करने की विशेष महिमा है। फाल्गुन शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि को ही श्री चैतन्य महाप्रभु की जयन्ती भी मनाई जाती है।
यह भी पढ़ें : Holi : होली पर रंग के दाग धब्बे इस तरह से छुड़ाए, जाने टिप्स
Holi Ke Totke : होली पर किए जाने वाले टोटके
1. बाधा का निवारण—होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाकर भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।
2. व्यापार व नौकरी में लाभ—होलिका दहन की रात में 21 गोमती चक्र लेकर शिवलिंग पर चढ़ा दें।
3. मनोकामना की पूर्ति—होली पर गरीबों को भोजन अवश्य कराएं।
4. राहु दोष से मुक्ति—एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भर दें। उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें।
5. धनहानि से बचाव—होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिडक़ें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं। दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दे।
6. सुख-समृद्धि—परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी से भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।
7. अनावश्यक खर्च से मुक्ति—होलिका की राख/भस्म को लेकर उसे लाल रुमाल में बांधकर पैसों के स्थान पर रखें।
8. नकारात्मक शक्ति से मुक्ति—जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि लाकर घर के आग्नेयकोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
9. रोजगार प्राप्ति—होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। फिर वापिस घर आ जाएँ किंतु ध्यान रहे, वापिस आते समय पीछे मुडक़र न देखें।
10. बकाये धन की प्राप्ति—होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें। एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चंदन से लिखें जिससे पैसा लेना है फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ कहीं गड्ढा खोदकर दबा दें।
11. अज्ञात भय का निवारण—होली पर एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के उपर से उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाता है।
12. नजर-दोष से मुक्ति—होलिका की राख घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रखें।
13. शत्रुओं से छुटकारा—होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से शत्रु-मुक्ति के लिए प्रार्थना करके जलती होलिका में डाल दें।
14. शीघ्र विवाह—होली के दिन सुबह एक पान के पत्ते पर एक साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएँ और बिना मुडक़र देखें घर आ जाएँ। अगले दिन भी यही प्रयोग करें। सम्भव हो तो विवाह होने तक इस उपाय को जारी रखें।
15. सौभाग्य प्राप्ति व वाद-विवाद के मुक्ति—होली से शुरु करके बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करें।
16. बुरी नजर से रक्षा—अपने हाथों से गोबर के कंडे बनाएँ और इन कंडो को बहनें अपने भाई के ऊपर से 7 बार वार लें। इसके बाद ये कंडें होलिका दहन में डालें।
17. आर्थिक लाभ— एक काला कपड़ा लें और उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और थोड़ी सी मिट्टी लेकर एक पोटली बना लें, फिर इसे अपने पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में डाल दें।
-7 नींबूओं की माला बनाएं और भैरव जी के मन्दिर में चढ़ाएं।
18. गृह-क्लेश से मुक्ति—होलिका की अग्नि में जौ का आटा चढ़ावें।
19. अक्षय पुण्य की प्राप्ति—होलिका दहन के समय होलिका की 7 परिक्रमा करें।
20. धन लाभ—भवन के मुख्य द्वार की चौखट पर गुलाल छिडक़कर उस पर दो मुखी देशी घी के आटे का दीपक प्रज्वलित करें। दीपक ठंडा होने के पश्चात उसे जलती हुई होलिका पर रख दें।
21. स्वास्थ्य लाभ—होलिका की रात्रि में 4 गोमती चक्र दाहिने हाथ में लेकर होलिका की 1 परिक्रमा करें इसके साथ ही 2 लौंग, पान के 2 पत्ते और थोड़ी सी मिश्री होलिका में अर्पित करें और चारों गोमती चक्र बीमार व्यक्ति के पलंग या बिस्तर के चारों ओर रखने से बीमार व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
ये भी पढ़ें : Holi : होली पर किए जाने वाले अचूक उपाय और टोने टोटके, मिलगी हर संकट से मुक्ति
(हस्तरेखा विषेशज्ञ, रत्न-परामर्शदाता, फलित अंक ज्योतिषी एवं वास्तुविद्, एस.2/1-76 ए, द्वितीय तल, वरदान भवन, टैगोर टाउन एक्सटेंशन, भोजूबीर, वाराणसी -221002)
Tags : Holi Ke Totke, Holi 2023,