Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि 2013 22 मार्च से शुरु हो रहे है। नौ दिन तक चलने वाले (Navratri) नवरात्रो में मां सभी भक्तों में निवास करती है, जो सच्चे मन से मां देवी के नौ स्वरुपों की पूजा पाठ करता है। उसके सभी काम पूरे होते है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है।
नवरात्रा के पहले दिन शुभ मुहूर्त में (Ghatsthapana Muhurat ) घटस्थापना का विधान है और शुभ मुहूर्त में ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना से विशेष फल प्राप्त होता है। आइए जाने चैत्र नवरात्रि पर कलश स्थापना , शुभ मुहूर्त और घटस्थापना मुहूर्त की विधि सहित अन्य जानकारी।
Chaitra Navratri 2023 : Ghatsthapana Muhurat : चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि चैत्र नवरात्रि (Navratri 2023) के प्रारंभ के समय में उत्तर भाद्रपद नक्षत्र है। उत्तर भाद्रपद नक्षत्र को ज्ञान, खुशी और सौभाग्य का संकेत माना जाता है। यह 22 मार्च को दोपहर 03:32 मिनट तक है।
इस नक्षत्र के स्वामी शनि हैं और इसके राशि स्वामी गुरु हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल योग में हो रही है, जो 22 मार्च को प्रात:काल से लेकर सुबह 9:18 मिनट तक है। उसके बाद से ब्रह्म योग प्रारंभ होगा, जो 23 मार्च की सुबह 06:16 बजे तक रहेगा। फिर इंद्र योग प्रारंभ हो जाएगा। इस तरह चैत्र नवरात्रि के प्रथम तिथि पर 3 शुभ योग शुक्ल, ब्रह्म और इंद्र योग बन रहे हैं।
Chaitra Navratri Ghatsthapana Muhurat : चैत्र नवरात्रि पर कलश स्थापना : बुधवार 22 मार्च 2023
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त – प्रात: 06:33 से प्रात: 07:40 मिनट तक
द्विस्वभाव मिथुन लग्न – प्रात: 11:14 से दोपहर 12:10 मिनट तक
लाभ-अमृत का चौघड़िया – प्रात: 06:33 से प्रात: 09:33 मिनट तक
शुभ का चौघड़िया – प्रात: 11:04 से दोपहर 12:10 मिनट तक
नोट :- इस दिन बुधवार होने से अभिजित मुहूर्त (दोपहर 12:10 से दोपहर 12:58) को टालना चाहिए।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Chaitra Navratri Date : चैत्र नवरात्रि की तिथियां
22 मार्च – नवरात्रि प्रतिपदा- मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना
23 मार्च – नवरात्रि द्वितीया- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
24 मार्च – नवरात्रि तृतीया- मां चंद्रघंटा पूजा
25 मार्च – नवरात्रि चतुर्थी- मां कुष्मांडा पूजा
26 मार्च – नवरात्रि पंचमी- मां स्कंदमाता पूजा
27 मार्च – नवरात्रि षष्ठी- मां कात्यायनी पूजा
28 मार्च – नवरात्रि सप्तमी- मां कालरात्रि पूजा
29 मार्च – नवरात्रि अष्टमी- मां महागौरी
30 मार्च – नवरात्रि नवमी- मां सिद्धिदात्री , रामनवमी
31 मार्च – नवरात्रि दशमी- नवरात्रि पारण
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Chaitra Navratri 2023, Chaitra Navratri, Navratri
( विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुण्डली विश्ल़ेषक पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर (राजस्थान) Ph.- 9460872809)