WazirX Vs Paytam Bank : नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के बीच क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के गिरते बाजार के दौरान पेटीएम वजीरक्स (WazirX Vs Paytam) के आपसी विवाद के बीच निवेशक बली का बकरा बन रहा है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के निवेशकों और यूजर्स के लिए बड़ी निराशाजनक खबर है कि अब पेटीएम (Paytm) ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Paytm Payments Bank) के लिए बैंकिग सेवा (Banking Service) को बंद (WazirX, ZebPay, CoinSwitch, Kuber ) करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
इससे अब तक ट्रांजैक्शन के लिए पेटीएम के पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके साथ ही वजीर एक्स ((WazirX) ने भी पेटीएम से पेमेंट के लिए सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर इसे बंद करने को कहा।
📢 Important update
WazirX will not accept INR deposits to PayTM Bank account from 11:59 PM IST tonight, 20th May 2021.
If you make any INR deposit via IMPS/NEFT/RTGS to our PayTM Bank account after that, it will revert to your source bank account within 7-10 business days.
— WazirX: India Ka Bitcoin Exchange (@WazirXIndia) May 20, 2021
वजीर एक्स (WazirX) ने ट्विट कर कहा था कि अब 21 मई 2021 से पेटीएम बैंक से पेमेंट नही लेगा। इस दौरान कोई यूजर ट्रांजैक्शन करता है तो आगामी सात से 10 दिनों तक रुपये वापिस हो पाएगा।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank of India) ने 2018 में बैंकों से कहा था कि वह अपने प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency market) के लिए नहीं होने दें।
हालांकि मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक के बैन के फैसले को पलट दिया था। इस फैसले के बाद बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchange) के लिए बैंकिंग सपॉर्ट का रास्ता खुल गया।
More News : Cryptocurrency, Bitcoins in india , Bitcoin Price Today,