बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) में अब भारतीय सेना (Indian Army) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मिलकर 90 बैड का अस्पताल तैयार किया है। जिसमें पहले से अधिक रोगियों का इलाज हो सकेगा। इसकी जानकारी (Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs Minister) केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री सांसद अर्जनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने दी।
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने बताया कि पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) परिसर में ईएनटी विभाग (ENT Department) में बने इस अस्पताल में सेना की और से चिकित्सा स्टाफ सेवा देगा, जबकि अन्य सेवा एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) की और से दी जा रही है।
बैठक कर ली जानकारी
केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री सांसद ने पीबीएम अस्पताल अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, सेना (Army Officer) के अधिकारियों व एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) के अधिकारियों से कोविड प्रबंधन को लेकर बैठक की।
केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री सांसद अर्जुनराम ने कहा की बीकानेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसबीआई फाउंडेशन की और से 90 बेड के कोविड सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जहां सेना के चिकित्सक पीबीएम चिकित्सकों के मिलकर एक साथ सेवाए देंगे।
इस दौरान ईएनटी विभाग में बन रहे कोविड सेंटर (Covid Center) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसबीआई फाउंडेशन व सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को केंद्रीय राज्यमंत्री का करारा जवाब
More News : Arjun Ram Meghwal, Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs Minister , Union Minister, Bikaner News, पीबीएम अस्पताल, CoronaVirus, Covid Center in PBM Hospital, Bikaner Division, Nursing Workers, Army Doctors, Indian Army, coronavirus tips, coronavirus, pandemic, corona symptoms, symptoms of corona, corona vaccine, corona worldometer, corona virus, worldometer corona, corona effect, corona latest news, corona, corona beer, corona virus update, corona update, corona virus latest news, Bikaner corona cases, medlife, dr lal pathlabs, corona cases in Bikaner today area wise, corona cases in Bikaner in last 24 hours, Bikaner corona cases today area wise list, list of covid-19 patients in Bikaner today, corona patient name list in BiKaner, today, list of corona patients in Bikaner today, covid patients in Bikaner today, Bikaner Corona Update,