Cryptocurrency exchange WazirX : नई दिल्ली। देशभर के प्रमुख (Cryptocurrency exchange) क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज सर्विस प्रोवाइडर्स के कार्यालयों पर जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। इन प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों में (WazirX ) वजीरएक्स शामिल है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की ट्रेडिंग कराने वाली प्रमुख कपंनी वजीरएक्स ने बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है। कंपनी पर करीब 49.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
डीजीजीआई ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वजीरएक्स के आधा दर्जन कार्यालयों पर छापेमारी की है। जांच में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है।
What is WazirX : क्या है वजीरएक्स
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वजीरएक्स क्रिप्टोकरेंसी वाॅलेट और एक्सचेंज प्लेटफाॅर्म की सुविधा कस्टमर को देती है। इस पर यूजर चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करता है।
Cryptocurrency Exchange : मुख्य क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज
वजीरएक्स,
काॅइनस्विच कुबेर,
बायूकाॅइन,
काॅइन डीएक्स
यूनोकाॅइन
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
Cryptocurrency Exchange : इन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर भी चल रही जांच
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज काॅइनस्विच कुबेर, बायूकाॅइन, काॅइन डीएक्स और यूनोकाॅइन सहित कुछ अन्य पर भी जांच जारी है।
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आमजन में आज भी बड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसकी ट्रेडिंग को लेकर (Cryptocurrency Bill) क्रिप्टोकरेंसी रेग्युलेशन बिल का भी इतंजार है। भारतीय रिजर्व बैंक क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह से बैन चाहता है।
Officers of CGST Mumbai East comm'te have detected GST Evasion of Rs 40.5 Cr. on commission of Wazir X Crypto Currency & recovered Rs 49.2 Cr. in cash as GST, interest & Penalty today on 30.12.2021 from Zanmai Labs Pvt. Ltd. @nsitharamanoffc @mppchaudhary @cbic_india @PIBMumbai
— CGST Mumbai Zone (@cgstmumbaizone) December 30, 2021
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
Tags : Cryptocurrency ,WazirX exchange , WazirX