Cryptocurrency market : नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण, (CoronaVirus) चक्रवात तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) के बाद अब क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency market drop) का बाजार भी इसके चपेट में आ गया है। बुधवार को क्रिप्टोकरंसी के बाजार (Cryptocurrency market) में लंबे समय बाद 50 से 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज आई है।
जिसके चलते सभी बड़ी क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency market Down) की वैल्यू में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
जिसके चलते बिटकॉइन, (Bitcoin Price Today) इथेरियम, (Dogecoin Price) ,(Ethereum Price) रिप्पल, डॉग काईन, मेटिक्स (Matic Price) इत्यादी सभी क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) की वैल्यू में 50 से 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
What is Cryptocurrency : क्या है क्रिप्टो करेंसी
क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) एक ऐसी मुद्रा है, जिसे डिजिटल (Digital) माध्यम के रूप में निजी तौर पर जारी किया जाता है। यह क्रिप्टोग्राफी व ब्लॉकचेन जैसी डिस्ट्रीब्यूटर लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) के आधार पर काम करती है।
सरल शब्दों में कहें, तो ब्लॉकचेन (Block Chain) एक ऐसा बहीखाता है, जिसमें लेनदेन को ब्लॉक्स के रूप में दर्ज किया जाता है और क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल कर उन्हें लिंक कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
क्रिप्टोग्राफी सूचनाओं को सहेजने और भेजने का ऐसा सुरक्षित तरीका है, जिसमें कोड का इस्तेमाल किया जाता है और सिर्फ वही व्यक्ति उस सूचना को पढ़ सकता है, जिसके लिए वह भेजी गई है। बिटकॉइन (Bitcoin) सबसे अधिक प्रचलित क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency )है।
Types of Cryptocurrency : कितने तरह की होती है क्रिप्टोकरेंसी(Cryptocurrency)
क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) एक ऐसी मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी होती है। यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं होता। यह एक डिजिटल करेंसी होती है जिसके लिए क्रिप्टोग्राफी का प्रयोग किया जाता है।
डिजिटल या क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency ) इंटरनेट पर चलने वाली एक वर्चुअल करेंसी हैं। अधिकतर लोग बिटकॉइन (Bitcoin) का नाम ही जानते है लेकिन इसके अलावा दुनिया में सैकड़ों अन्य क्रिप्टो करेंसी भी मौजूद हैं, जोकि तेज गति से बाजार में अपना वर्चस्व कायम कर रही है।
यह भी पढ़ें : क्रिप्टो करेंसी और निवेशक के बीच सेतु का काम करेगा यूनिकास, निवेशकों में बढ़ी रुचि
जैसे- (luxurious pro network token) एलपीएन टोकन(LPN Token), रेड कॉइन (Red Coin), सिया कॉइन, सिस्कॉइन, वॉइस कॉइन और मोनरो (Monero Crypto)। ये सभी क्रिप्टोकरेंसी तेज गति से उभर रही है।
More News : Bitcoin in india , Bitcoin Price Today, cryptocurrency, Dogecoin today rate, Dogecoin future, Dogecoin price, lpnt price, Bitcoins india price, Bitcoins in to inr, Tesla, Bitcoin, Dogecoin, cryptocurrency bitcoin price, cryptocurrency prices, cryptocurrency news, what is cryptocurrency, cryptocurrency stocks, pi cryptocurrency, cryptocurrency market, cryptocurrency, cryptocurrency news, Bitcoin rate, doge coin rate, Cryptocurrency market drop, btc, bitcoin price, bitcoin, today, btc to usd, bitcoin price usd, cryptocurrency, blockchain, price, binance, time chart, btc price, bit, usd rate, bitcoin price today, btc usd, dollar rate today live, what is bitcoin, bitcoin news, bitcoin mining, bitcoin usd, btc price usd, bitcoin price in usd, today dollar price, Wazir- x, wazirx,