IPL 2023 : Rajasthan Royals vs Punjab Kings Today Match
IPL 2023 RR vs PBKS Match : मुंबई। (IPL 2023) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में बुधवार को (RR) राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच (Guwahati) गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में मैच खेला जाएगा। आज का मौच सांय 07ः30 बजे खेला जाएगा। इन दोनों टीमों को यह दूसरा मैच है।
सबसे महंगी आईपीएल प्लेयर आज मैदान पर
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) सीजन में आज के मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेट प्लेयर सैम करन भी उतरने वाले है। वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन मजबूत प्लेइंग -11 के साथ मैदान पर जादू बिखेरने वाले है। पंजाब और राजस्थान ने अपना पहला मैच जीत लिया है।
Read Also : Eat Food according to the Zodiac Sign : राशि के अनुसार करें अपने भोजन का चयन
सबसे महंगे प्लेयर को 18.50 करोड़ में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की मिनी नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर सैम करन को खरीदा था। उन्होने पिछले मुकाबले में तीन ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 38 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया था।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग-11
(पहले बल्लेबाजी) प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।
संभावित इम्पैक्ट प्लेयर- ऋषि धवन
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग-11
(पहले गेंदबाजी), प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन/राज अंगद बाववा।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Time to get behind the 🦁s again! 💪
We are ready to show our jazba in Guwahati. 🔥#RRvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/nIml5BT1G0
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 5, 2023
Tags : RR vs PBKS, IPL 2023,