IND vs SA Final Score Live Update : टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल में बाराबाडोस में खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिणी अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिणी अफ्रीका की टीम 169 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्वकप जीता है।
स्टेडियम में भारतीय फैंस का जलवा भी बरकरार रहा और हर बार वे अपना स्पोर्ट देते रहे।
T20 World Cup 2024 : 17वें ओवर ने पलटा मैच
बाराबाडोस में खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिणी अफ्रीका का 17वें ओवर में पास पलट दिया। तब तक 16वें ओवर की समाप्ति पर 151 रन दक्षिणी अफ्रीका के बन चुके थे। इसके बाद हार्दिक पांडया ने क्लासेन को आउट किया और मात्र 4 रन दिए। 18वें ओवर में बुमराह ने यानसेन को आउट किया और 2 रन दिए। वहीं 19वें ओवर में अर्शदीप ने चार रन दिए। अब आखिरी ओवर में दक्षिणी अफ्रीका को 16 रन चाहिए थे।
हार्दिक ने पहली ही गेंद पर मिलर को आउट कर दिया और दूसरी गेंद पर रबाडा ने चार रन बना डाले। तीसरी गेंद पर एक रन रबाडा ने लिया और चौथी गेंद पर महाराज ने एक रन, अगली गेंद पर वाइड और पांचवी गेंद पर हार्दिक पांडया ने रबाडा को आउट कर दिया। हार्दिक की आखिरी बाल पर रन और भारत ने सात रन से जीत दर्ज कर ली।
विराट व रोहित का आखिरी टी20
मैच समाप्ति के बाद रोहित शर्मा व विराट कोहली ने कहा कि उनका यह आखिरी विश्वकप है।