उदयपुर। उदयपुर के (Polytechnic College) एक प्रोफेसर पर मुंबई में इंजीनियरिंग की कोचिंग (Engineering Coaching in Mumbai) चलाने वाली महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला गोगुंदा पुलिसथाना में दर्ज हुआ है। मुंबई पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर स्थानीय पुलिस को भेजी है।
ये है पूरा मामला
मुंबई में इंजिनियरिंग की कोचिंग सेंटर चलाने वाली महिला से उदयपुर के (Polytechnic College in Udaipur) पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर नीरज मारोठिया (Neeraj Marothia) से कुछ समय पूर्व ऑनलाइन संपर्क हुआ। महिला मुंबई के खारघर में रहती है।
इसके बाद कई दिनों तक बातचीत हुई तो मोबाइल नंबर आपस में शेयर हो गए। महिला मुंबई में कोचिंग इंस्टीटयूट (College Institute) चलती है। महिला का करीब 12 साल पहले तलाक हो चुका है। मुंबई में अपने बेटे के साथ रहती है।
इसके बाद प्रोफेसर ने महिला को उदयपुर आने के लिए कहा। इसके साथ ही महिला को शादी का झांसा दिया। आखिर महिला मुंबई से उदयपुर (Mumbai to Udaipur) आ गई। यहां पर प्रोफेसर ने बरौलिया में स्पेक्ट्रम रिसोर्ट (Spectrum Resort Spa & Convention, Udaipur) में महिला को ठहराया। उदयपुर के इसी रिसोर्ट (Resort in Udaipur) में प्रोफेसर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया।
रिसोर्ट (Resort) में रुकने के बाद प्रोफेसर ने महिला को वापिस मुंबई भेज दिया। इसके कुछ समय बाद ही महिला को मोबाइल फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया। जिससे परेशान होकर महिला ने मुंबई में जीरा नंबर की एफआईआर दर्ज करा दी।
गोगुंदा पुलिस के पास एफआईआर पहुंची तो प्रोफेसर (Udaipur) को गिरफतार कर लिया गया। पुलिस प्रोफेसर से पूछताछ कर रही है।
More News : Polytechnic College , Polytechnic College Udaipur, Engineering Coaching in Mumbai, coaching center in Mumbai, coaching center, Professor, Udaipur, Polytechnic,