Dungarpur Congress MLA Ganesh Ghoghra Resigns : डूंगरपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस पार्टी (Congress) के विधायक गणेश घोघरा (MLA Ganesh Ghoghra ) ने अधिकारियों द्वारा बात नही मानने व कार्य न होने के चलते इस्तीफा दे दिया है।
विधायक ने अपना इस्तीफा (CM) मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) अशोक गहलोत को भेज दिया है।
MLA Ganesh Ghoghra Resigns : विधायक गणेश घोघरा द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा इस्तीफा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे इस्तीफे में उन्होने लिखा कि ” सतापक्ष का विधायक होने के बावजूद मेरी बातों को अनदेखा किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी मेरी बात को सुनते नही है, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं।”
स्थानीय क्षेत्र के काम लेकर जब अधिकारियों के पास जातें है तो अधिकारी व्यस्त होने का बहाना बनाकर काम नही करते और उल्टा हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज करवा देते है।
नवजोत सिद्धू को 34 साल पुराने रोडरेज मामले में 1 साल की सजा : सुप्रीम कोर्ट
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
PACL Refund : पीएसीएल के इन निवेशकों को शीघ्र मिलेगा भुगतान, सेबी ने जारी किया नोटिस
Tags : Rajasthan politics, Ganesh ghoghra, Dungarpur news ,