Cyclone Tauktae Live : डूंगरपुर। राजथान (Rajasthan) में चक्रवात तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) का कहर अब बरसना शुरु हो गया है, इसका सबसे पहले उदयपुर संभाग के (Udaipur) डूंगरपुर (Dungerpur) जिले में असर सामने आया है।
जहां डूंगरपुर (Dungarpur) के सागवाड़ा उपखण्ड और सीमलवाड़ा तहसील (Simalwara Tehsil) क्षेत्र में रविवार को आए तूफान में बिजली (Lightning Strike ) गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के पांच लोगों के साथ कुल सात लोग इसमें झुलस गए। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। हालांकि (Weather Department) मौसम विभाग (Cyclone Tauktae) ने पहले से ही अलर्ट (Weather Alert) जारी कर दिया था।
राजस्थान में चक्रवात तूफान ”तौकते”का कहर
कोरोना महामारी (CoronaVirus) के बीच केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर अरब सागर में बन रहे चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) का असर (Rajasthan weather Today) राजस्थान (Rajasthan) पर भी पड़ेगा।
इसके लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी (Alert) कर दिया है। चक्रवात तौकते लगातार उतर दिशा की और बढ़ रहा है। जोकि दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान (South Rajasthan) से प्रवेश करने की संभावन बनी हुई है। इससे कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है।
डूंगरपुर में तूफान ”तौकते”का कहर
सागवाड़ा (Sagwara Police Station) पुलिसथानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि रविवार दोपहर बाद गिरी बिजली की चपेट में आए भासौर निवासी जितेंद्र (46) पुत्र हरिशंकर पण्ड्या की मौके पर मौत हो गई। इसके समीप ही खेतों में काम कर रहे भासौर के ही विशाल (32) एवं कमलेश (52) झुलस गए। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। अभी दोनों की हालत स्थिर है।
उन्होने बताया कि दोनों मृतकों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया।
(Cyclone Tauktae) चक्रवात तूफान ”तौकते” का कहर का कहर, एक ही परिवार पर गिरी बिजली
सीमलवाड़ा में ग्राम पंचायत नागरिया के कटारा फला में बिजली एक ही परिवार पर गिरी. घटना में कैलाश कटारा (12) की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य पांच सदस्यों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
Cyclone Tauktae तूफान का वीडियो वायरल
सीमलवाड़ा क्षेत्र के समीप गलियाकोट में होकर गुजरे तूफान की तबाही का एक (Video Viral) वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें तूफान के बीच टीन टप्पर उड़कर पेड़ों पर पहुंचे हुए दिख रहे हैं। घटना के बाद लोगों ने घर से बाहर निकलकर लोगों के हुए नुकसान पर चर्चा की।
इन जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी
राजस्थान में चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae, Rajasthan) का असर रहेगा। मौसम विभाग ने 16 मई को जोधपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात होगी।
- इसके साथ ही 17 मई को केटा, अजमेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है।
- 18 मई को उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में तेज मेघ गर्जना के साथ अत्यधिक बरसात होने की संभावना है।
- 19 मई को जोधपुर, कोटा, जयपुर अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है।
- 20 मई को भरतपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में तेज मेघ गर्जना के साथ भारी बरसात की संभावना है।
मौसम केंद्र की सलाह
मौसम केंद्र जयपुर (Weather Department, Jaipur) के वैज्ञानिक -सी एंव प्रमुख राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस चक्रवात तौकते तूफान के दौरान निम्न सावधानियां बरतें।
- भारी बारिश से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।
- आगामी मौसम के मद्देनजर किसानों को यह सलाह दी जाती है खुले आसमान अथवा खलिहान में पड़े अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।
- कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे हुए अनाज को ढककर व सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि उन्हें
भीगने से बचाया जा सके । - खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी अचानक तेज हवाओं से नुकसान हो सकता है अतः सुरक्षित स्थान
पर रखें। - यदि अपने आसपास मेघगजना की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे, तो पेड़ के नीचे
शरण ना लें। तेज अधंड़ के समय बड़े पेड़ों के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। - तेज अंधड़ से बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने से क्षति होने की संभावना है।
- अंधड़ के समय दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, वाहन चालक विशेष सावधानी बरते।
शुरु हुआ बरसात का दौर
राजस्थान के कोटा, जयपुर सहित अनेक जिलों में बरसात (Rain in Rajasthan) का दौर अब शुरु हो चुका है। इसके साथ ही कुछ जिलों में मेघ गर्जना के साथ बरसात की संभावना बनी हुई है।
इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है।
जिसके चलते प्रशासन ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड़ पर रखा है। मंगलवार सायं तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से (Cyclone Tauktae, Rajasthan) तूफान के आने की संभावना है।
More News : Cyclone Tauktae, lightning strikes, Rajasthan, Dungarpur, तौकते, तौकते तूफान, डूंगरपूर, राजस्थान, Red Alert In Maharashtra, Gujarat, Kerala, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depression, types of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd,Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF, चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार,Aaj ka mausam,Gujarat,Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala,IMD,heavy rain,thiruvananthapuram,Cyclonic storm,Cyclone Tauktae,Tauktae,Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai,