जयपुर। आबकारी विभाग (Excise Department Rajasthan) ने इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 गाड़ियों में लदी करीब डेढ़ करोड़ कीमत की हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ निर्मित 1880 कार्टन अंग्रेजी शराब (Liquor) बरामद करने में सफलता हासिल की है।
आबकारी आयुक्त (Excise Department Commissioner) डॉ. जोगाराम ने बताया कि अवैध शराब (Liquor) के विरुद्ध राज्य सरकार (Rajasthan Government) की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बड़ी मात्रा में अवैध शराब (Liquor) जमा
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में स्वरूपगंज से आबू रोड के बीच भुजेला गांव (Abu road Bhujela village) के पास पावर हाउस (Power House) के पीछे एक बाड़े में बड़ी मात्रा में अवैध शराब (Liquor) जमा की गई है।
पांच सदस्यीय टीम गठित
इस पर विभाग के अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रहराधिकारी नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह, जगदीश बिश्नोई एवं पंकज सिंह की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई।
टीम ने मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर रविवार को अलसुबह दबिश देखकर 6 ट्रक एवं 9 लग्जरी कारों में भरी पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्रांड की (English Wine) अंग्रेजी शराब की 1880 पेटियां बरामद की। इसकी राजस्थान (Rajasthan) में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये (Liquor Price) है।
11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध आबू रोड आबकारी थाने (Abu Road Thana) में प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त की गई शराब (Wine) में अधिकांश पर ‘फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश’ (For Sale in Arunachal pradesh) लिखा हुआ है।
आबकारी आयुक्त ने बताया कि पहली बार एक ही स्थान पर अवैध शराब के विरुद्ध इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
अवैध शराब Liquor की जानकारी दे टोल फ्री नम्बर पर
उन्होंने बताया कि सरकार की मुखबिर योजना के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं और लोग अवैध शराब (Wine) की पुख्ता जानकारियां विभाग को दे रहे हैं। मुखबिर योजना के तहत अवैध शराब की जानकारी टोल फ्री नम्बर 18001806436 पर दी जा सकती है।
जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और कार्रवाई होने पर उसे आर्थिक रूप से पुरस्कृत भी किया जाता है।