Seema Jakhar Marriage : जोधपुर। राजस्थान में पिछले दिनों डोडा पोस्त तस्करों से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस (Rajasthan Police) से बर्खास्त इंस्पेक्टर (Seema Jakhar) सीमा जाखड़ रविवार रात शादी (Seema Jakhar Marriage) के बंधन में बंध ही गई। पिछले कई दिनों से वह फरार चल रही थी।
सीमा जाखड़ का वर्ष 2013 बैच की पुलिस सब इंस्पेक्टर में चयन हुआ था।
Seema Jakhar Marriage Video : बर्खास्त इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ का वीडियो को जमकर वायरल
राजस्थान के जोधपुर शहर के मंडोर में पिछले कई दिनों से इंस्पेक्टर (Seema Jakhar Marriage ) की शादी की तैयारियों को अंतिम दिया जा रहा था।
शादी की पहली रात महिला संगीत में भी पुलिस सेवा से बर्खास्त लेडी सिंघम सीमा जाखड़ (Seema Jakhar Dance Video) के डांस करने का वीडियो भी वायरल हो गया था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर वायरल किया जा रहा है।
पुलिस सेवा से बर्खास्त लेडी सिंघम सीमा जाखड़ (Seema Jakhar Marriage ) की शादी जोधपुर के ही भोपालगढ़ क्षेत्र के सुखराम कालीराणा (Sukhram Kalirana) के साथ हुई है। वे कोचिंग सेंटर (Coaching Center in Jodhpur) में शिक्षण का कार्य करते है। इस शादी में पुलिस व कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
अजीज मित्र, हिंदी हितैषी श्री सुखराम कालीराणा @kalirana_sukh एवं SHO सीमा जाखड़ #seemajakhar को वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई। कल आयोजित विवाह समारोह में शरीक होकर नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/2Uzpr8brBU
— Dr.Bheraram Beniwal 'Silli' (@brbeniwal_87) November 29, 2021
Seema Jakhar Social Media : लेडी सिंघम सीमा जाखड़ सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
राजस्थान पुलिस सेवा से बर्खास्त लेडी सिंघम सीमा जाखड़ (Seema Jakhar Marriage on Social Media) की शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेडी सिंघम सीमा जाखड़ भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और फेसबुक और इंस्टाग्राम (Seema Jakhar Facebook) पर इनके हजारों में फोलोअर्स की संख्या है।
Seema Jakhar : पुलिस सेवा से है बर्खास्त
लेडी सिंघम सीमा जाखड़ व तीन अन्य पुलिस कार्मिकों को पुलिस सेवा से पिछले सप्ताह ही बर्खास्त कर दिया गया। इन पर बरलूट पुलिसथानाधिकारी रहते हुए दस लाख रुपये लेकर डोडा पोस्त के एक तस्कर को भगाने का आरोप है।
सीमा झाखड़ के साथ फेरो का वीडियो हुआ वायरल@News18Rajasthan pic.twitter.com/7dDPfBnL3I
— Prateek Solanki (@sirohineedforl1) November 29, 2021