जैसलमेर। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार (folk Artist ) कला खान मिरासी लखा (Kale Khan Lakha) का बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय (Government Hospital) में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।
राजस्थान (Rajasthan) से लेकर अमेरिका के व्हाइट हाउस (White House) तक इनके दोहों के सुरों की बादशाहत कायम की। वो कमायचा वादक एवं स्थानीय जांगड़ा शैली के बेहतरीन कलाकर थे।
उनके (Kale khan mirasi) निधन से सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर छाई रही।
कला खान (Kale khan mirasi) पश्चिमी राजस्थान (Wester Rajasthan) के स्थानीय लोक गीतों के बड़े कलाकार थे, उनके द्वारा कमायचा वाद्य से कई गानों के सुरों को सुनाया गया। जोकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्व थे। कलाखांन 40 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके थे।
कला खान मिरासी (Kale khan mirasi, Jaisalmer) की कला को कई बार जिला स्तर, मरुधरा रत्न एवं राज्य स्तर पर सम्मान मिल चुका है।
इनमें भी दिखाई अपनी कला
कला खान (Kale khan mirasi, Rajasthan) छोटे पर्दे पर भी अपनी कला का जादू बिखेर चुके थे। कलाखांन ,दिल है हिंदुस्तानी फाइनलिस्ट, (dil hai hindustani) एवं इंडियन आइडल (Indian Idol) में भी अपनी कला का जाूद दिखा चूके है।
पूर्व सरंपच टीकम सिंह रापुरोहित बतातें है कि विश्व भर में कला खान मिरासी ने (Kale khan mirasi)क्षेत्र का नाम रोशन किया, उनके निधन से सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है यंहा के लोग उनको कभी भूल नही पाएंगे। उनके जो बोल थे वो दिल ने समा जाने वाले थे। वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
इससे पहले 13 मार्च को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार (Folk Artist) दपु खान मिरासी (Dapu Khan Mirasi) का भी निधन हो गया था।
जैसलमेर : नही रहे मूमल गीत वाले लोक कलाकार दपु खान मिरासी
More News : Jaisalmer samachar, Kale khan mirasi, Kale Khan mirasi passed away, Kala Khan mirasi died, folk singer Kale Khan mirasi, rajasthan Folk Artist, lok gayak dapu khan ka nidhan, Kale Khan mirasi latest News, Kale Khan mirasi Song, Folk Artist, Kale Khan mirasi Jaisalmer, Kale Khan Lakha,