जैसलमेर। दिवाली (Diwali) पर जैसलमेर (IAS) जिला कलक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) पर आतिशबाजी कर चिंगारी गिरने से वे बाल-बाल बच गई। हुआ यूं कि जब वे आतिशबाजी कर रही थी तो एक चिंगारी उनकी और आ गई, लेकिन वे समय रहते पीछे हट गई, जिससे वे जख्मी होने से बच गई। लेकिन इसकी पुष्टि नही हो पाई।
IAS Tina Dabi Diwali Video Goes Viral : वीडियो हो रहा वायरल
आतिशबाजी से चिंगारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनके साथ अन्य अधिकारी व पुलिस का जवान भी नजर आ रहा है। इसमें टीना डाबी स्वंय को आतिशबाजी की चिंगारी से बचाव करते हुए नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tina Dabi IAS : आईएएस टीना डाबी
यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर रही है टीना डाबी। इसके बाद वे राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर रही है।
वायरल वीडियो की पुष्टि नही
इस वायरल वीडियो में आतिशबाजी से टीना डाबी (Tina Dabi) की और चिंगारी को आते देखा जा रहा है। लेकिन यह वीडियो दशहरे पर रावण दहन के दौरान का है। दशहरे पर आईएएस टीना डाबी ने रावण के पुतलों का दहन किया था। इसी दौरान पटाखे में उन्होने आग लगाई, उसी दौरान पटाखे की चिंगारी उनकी और आ गई। इसमें वे बाल-बाल बच गई।

यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Tags : Tina Dabi , Tina Dabi IAS, Diwali , Jaisalmer,