बाड़मेर। कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के बीच हस्तशिल्पी डिजायनर व सामाजिक कार्यकर्ता (Ruma Devi) रूमा देवी द्वारा कोरोना महामारी की के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत कोविड रोगियों के ईलाज में काम आने वाले एक हजार जीवन रक्षक इंजेक्शन व पांच ऑक्सीजन कसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव (Lokbandu Yadav) को भेंट किए।
रूमा देवी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की विशेष मांग को देखते हुए जनहित में मोती लाल ओसवाल फाउंडेशन (Moti lal oswal Foundation) के सहयोग से एक हजार इंजेक्शन व बजाज इलेक्ट्रिकल फाउंडेशन मुंबई (Bajaj electrical foundation Mumbai) के सहयोग से पांच आक्सीजन कसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) तत्काल सहायता हेतु उपलब्ध करवाये गए।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर बाबूलाल विश्नोई, ग्रामीण विकास चेतना संस्थान (GVCS, Barmer) की अध्यक्ष रूमादेवी ,सचिव विक्रम सिंह, रूमा देवी फाउंडेशन (Ruma Devi Foundation) परियोजना समन्वयक नैन्सी सिंगला, गौरव चौधरी, बागा राम,गणेश बोसीया उपस्थित रहे।
More News: Oxygen Concentrator, Oxygen Concentrator Machines, Medical equipment, oxygen concentrators, oxygen, oxygen in Barmer, Ruma Devi, Ruma Devi Barmer, Moti lal oswal Foundation, Bajaj electrical foundation Mumbai,