जयपुर (Jaipur News)। राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी में देर रात होटल (Hotel in Jaipur) से पार्टी कर घर लौट रही 22 वर्षीय युवती (22 Years Young Girl) से लिफ्ट के बहाने तीन युवकों द्वारा गैंगरेप (Rape in Jaipur) की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। भांकरोटा पुलिस (Bhankrota Police) ने इस संबध में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
ये है गैंगरेप (Rape) का पूरा मामला
राजधानी जयपुर (Jaipur) में रविवार देर रात 22 वर्षीय युवती (Girl) अपने दोस्त के साथ होटल (Hotel in Jaipur) में अपने दोस्त (Party with Friends) के साथ पार्टी करने गई थी। इसी दौरान दोनों का झगड़ा हो गया और इसके बाद दौ सौ फीट बाइपास (200Ft byPass, Jaipur) पर छोड़कर चला गया।
इसके बाद रात को युवती (Girl in Night) ने काफी देर तक घर जाने के लिए साधन का इंतजार किया। इसके बाद वंहा पर एक कार आकर रुकी, जिसमें पहले से तीन युवक सवार थे। उन्होने लिफ्ट देने की बात कही। इस पर वह कार (Car) में बैठ गई। थोड़ी देर में कार को युवकों ने सुनसान रास्ते की और मोड़ दिया। जिसके बाद तीनों युवकों ने बारी -बारी से युवती (Rape with Girl) के साथ दुष्कर्म किया।
युवती (Rape) बदहवास हालत में सड़क तक आई
इसके बाद युवती किसी तरह से करीब 3 बजे युवती बदहवास हालत में सड़क तक आई। सड़क पर कुछ समय बाद एक कार आकर रुकी और उस कार चालक को पूरी कहानी बताई। वारदात की पूरी बात को सुनकर कार चालक उसे भांकरोटा पुलिसथाने लेकर पहुंचा।
युवती ने पुलिसथाना (Bhanktota Police) में पूरी वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पूरे इलाके में सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस (Police) ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दिल्ली व पश्चिमी बंगाल से आकर कर रही थी जिस्मफरोशी, पुलिस ने पकड़ा तो सामने आया मामला
More News : Young Girl rape, Jaipur lockdown , Jaipur Rape News, Party during lockdown, Rajasthan Police,women crime, Girl rape in Jaipur, Young Girl Rape, Rape News in Jaipur, Jaipur Rape News,